भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने का जश्न मनाने के लिए मुंबई में विक्ट्री परेड निकाला। इस दौरान सड़क पर समर्थकों का समुद्र उमड़ा। 

मुंबई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने वाली भारतीय टीम ने गुरुवार शाम को मुंबई में विक्ट्री परेड निकाला। परेड की शुरुआत मरीन ड्राइव से हुई। यह वानखेड़े स्टेडियम तक चला। परेड में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में लोग मरीन ड्राइव पहुंचे।

बीसीसीआई ने मरीन ड्राइव पर जुटे लाखों फैन्स की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे 𝙎𝙀𝘼 𝙊𝙁 𝘽𝙇𝙐𝙀 टाइटल दिया गया है। इस एरियल वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीन ड्राइव पर किस तरह लोग ही लोग दिख रहे हैं। एक तरफ समुद्र में लहरें उठ रहीं हैं। दूसरी ओर सड़क पर समर्थकों का हुजूम इस कदर उमड़ा है जैसे समुद्र हो। बीसीसीआई ने समर्थकों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद किया है।

Scroll to load tweet…

ओपन-टॉप बस में सवार हुई टीम इंडिया

विक्ट्री परेड के लिए टीम इंडिया ओवन-टॉप बस में सवार हुई। रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत सभी खिलाड़ी बस पर सवार हुए। खिलाड़ियों ने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दिखाई।

सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिया सम्मान

बस पर जश्न के दौरान सूर्यकुमार यादव ने मरीन ड्राइव पर प्रशंसकों को इशारा किया। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम का नारा लगाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने T20I से संन्यास लिया है।

हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को दी ट्रॉफी

हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी दी और उन्हें प्रशंसकों के साथ जश्न मनाने के लिए कहा। फैन्स ने यह देखकर "इंडिया.., इंडिया.." के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें- Victory Parade LIVE: नरीमन प्वाइंट से शुरू हुई विक्ट्री परेड, टीम इंडिया ओपन बस पर है सवार, मुंबई की सड़कों पर टीम इंडिया का वेलकम करने उमड़ा जनसैलाब

राहुल द्रविड़ ने फैन्स का किया अभिवादन

मुंबई के मरीन ड्राइव से विजय परेड की शुरुआत हुई। कोच राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और विराट कोहली ने प्रशंसकों का अभिवादन किया। सभी जश्न मनाते दिखे।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: विजय परेड के लिए सड़क पर उतरे लाखों लोग, एम्बुलेंस को दिया रास्ता, देखें वीडियो