T20 World Cup 2026 से हटेगा पाकिस्तान? बांग्लादेश विवाद पर PCB चीफ का बड़ा बयान
Pakistan T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले क्रिकेट की राजनीति गरमा गई है। बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होते ही अब सवाल उठ रहा कि क्या पाकिस्तान भी यही रास्ता अपनाएगा? इसी को लेकर PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ICC और भारत पर सवाल उठाए।

T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश हटा, पाकिस्तान को क्यों लगी मिर्ची?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया। बोर्ड ने ICC से अनुरोध किया था कि उनके मैचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका किया जाए, ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तान के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है। हालांकि ICC ने शेड्यूल बदलने से साफ इनकार कर दिया। 22 जनवरी को खिलाड़ियों से चर्चा के बाद बांग्लादेश ने आधिकारिक तौर पर T20 वर्ल्ड कप 2026 से हटने का फैसला कर लिया। बांग्लादेश की अपील खारिज होने के बाद ICC ने 24 जनवरी को बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया। इसके बाद क्रिकेट बोर्ड्स में नाराज़गी और तेज हो गई।
मोहसिन नकवी ने ICC पर क्यों उठाए सवाल?
PCB चीफ मोहसिन नकवी ने ICC पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश के साथ नाइंसाफी हुई है। अगर एक देश को अपनी सुविधा से फैसले लेने की आजादी है, तो दूसरे देश को क्यों नहीं?' नकवी के मुताबिक बांग्लादेश ICC का फुल मेंबर है और उसे भी वही अधिकार मिलने चाहिए, जो पाकिस्तान और भारत को मिले हैं।
क्या पाकिस्तान भी करेगा T20 वर्ल्ड कप 2026 का बहिष्कार?
इस सवाल पर मोहसिन नकवी ने कहा कि 'पाकिस्तान का फैसला सरकार तय करेगी। हम ICC के नहीं, पाकिस्तान सरकार के आदेश मानते हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री फिलहाल देश से बाहर हैं और उनके लौटने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।
पाकिस्तान के पास क्या है प्लान B?
अगर पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप नहीं खेलता, तो क्या कोई बैकअप है? इस पर नकवी ने कहा, 'हमारे पास प्लान A, B, C, D सब तैयार हैं।' यानी PCB हर संभावित हालात के लिए रणनीति बना चुका है। पाकिस्तान को अपने सभी मैच श्रीलंका (कोलंबो) में खेलना है, क्योंकि भारत में खेलने पर आपत्ति है। मोहसिन नकवी का मानना है कि अगर पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल मिला। अगर भारत को अपनी शर्तें रखने की आज़ादी है, तो बांग्लादेश को भी वही सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने इशारों में कहा कि कोई भी देश दूसरे पर अपनी शर्तें नहीं थोप सकता।
भारत-पाकिस्तान मैच कब और कहां?
T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 फरवरी 2026 को कोलंबो में खेला जाएगा। दोनों टीमें ग्रुप A में हैं और यह मैच पहले से ही हाई-वोल्टेज माना जा रहा है। इस मैच का दोनों देशों को क्रिकेट लवर्स को बेसब्री से इंतजार है।

