सार
Tamilnadu Premier league Auction 2024: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के लिए बुधवार, 7 फरवरी को नीलामी हुई। जिसमें साईं किशोर और संजय यादव सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग की तरह भारत के कई राज्यों में स्टेट प्रीमियर लीग भी होती है। उन्हीं में से एक है तमिलनाडु प्रीमियर लीग, जिसके लिए 7 फरवरी को नीलामी की गई। सभी 8 टीमों ने अपनी-अपनी टीमों में देशभर के चुनिंदा खिलाड़ियों को जगह दी। इस दौरान आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस ने सबसे बड़ी बोली लगाकर आर साईं किशोर को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं त्रिची ग्रैंड चोलस ने भी 22 लाख रुपए देकर संजय यादव को अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही यह दोनों खिलाड़ी टीएनपीएल के आज तक के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।
टीएनपीएल नीलामी में हुई पैसों की बारिश
तमिलनाडु प्रीमियर लीग ऑक्शन 2024 में पैसों की बारिश हो रही है, क्योंकि बाएं हाथ के गेंदबाज आर साईं किशोर को टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस ने 22 लाख रुपए में खरीदा। इसके बाद इतनी ही बोली लगाकर त्रिची ग्रैंड चोलस ने संजय यादव को भी अपनी टीम में शामिल किया। वो एक ऑलराउंडर है, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से मीडियम पेस गेंदबाजी करते हैं।
दूसरी ओर इंडियन प्रीमियर लीग की बात की जाए तो इस साल की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी
आर साई किशोर – आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस – 22 लाख
टी नटराजन – आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस – 11.25 लाख
संदीप वारियर – डिंडीगुल ड्रैगन्स – 10.50 लाख
पेरियासामी जी – चेपॉक सुपर गिल्लीज – 8.80 लाख
अभिषेक तंवर – चेपॉक सुपर गिल्लीज – 12.20 लाख
संजय यादव – त्रिची ग्रैंड चोलस – 22 लाख
सर्वना कुमार – त्रिची ग्रैंड चोलस – 4.80 लाख
हरीश कुमार एस – सलेम स्पार्टन्स – 15.40 लाख
औशिक श्रीनिवास आर – सेलम स्पार्टन्स – 2 लाख
रॉबिन सिंह बिस्ट – सलेम स्पार्टन्स – 2 लाख
विवेक आर – सलेम स्पार्टन्स – 11 लाख
चतुर्वेद एनएस – सीकेम मदुरै पैंथर्स – 6 लाख
सिलंबरासन आर – नेल्लई रॉयल किंग्स – 5 लाख
विग्नेश के – त्रिची ग्रैंड चोलस – 2.80 लाख
डेरिल एस फेरारियो – चेपॉक सुपर गिलीज़ – 4 लाख
असविन क्रिस्ट ए – चेपॉक सुपर गिल्लीज – 2 लाख
आर सतीश – चेपॉक सुपर गिलीज – 2 लाख
और पढ़ें- भारत की अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में दो विकेट से हराया