Asia Cup t20 2025: तीसरी बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया जा रहा है। इससे पहले साल 2016 और 2022 में यह टूर्नामेंट इस फॉर्मेट में खेला गया था। हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

Asia Cup Cricket: 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप टी20 का आगाज होने जा रहा है और यह टूर्नामेंट 28 तक चलेगा। इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, ताकि टीमें आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां कर सकें। 1984 से लेकर 2023 तक एशिया कप के कुल 16 संस्करण खेले गए हैं, जिसमें सिर्फ 2 बार टी20 फॉर्मेट में आयोजित हुआ है। यह तीसरा मौका होगा, जब यह टूर्नामेंट 20-20 ओवर फॉर्मेट में होगा। ऐसे में यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

विराट कोहली (भारत)

एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि टीम इंडिया के विराट कोहली हैं। विराट ने 2016 और 2022 में 10 मैचों में 85.80 की शानदार औसत से 429 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट के बल्ले से 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी भी देखने को मिली है। इतना ही नहीं विराट ने 130.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कुल 40 चौके और 11 छक्के मारे हैं। उनके नाम 3 अर्धशतक और एक शतक दर्ज है।

मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)

रोहित शर्मा (भारत)

इस सूची में नंबर तीन पर टीम इंडिया के पूर्व टी20i कप्तान व बल्लेबाज रोहित शर्मा शामिल हैं। हिटमैन रोहीत का बल्ला एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में खूब गरजा है। उन्होंने साल 2016 और 2022 में कुल 9 मुकाबले भारत के खेले और 30.31 की औसत से 271 रन बनाए हैं। रोहित का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 83 रन रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 141.41 का है। शर्मा ने बल्ले से 27 चौके और 12 छक्के मारे हैं।

ये भी पढ़ें- यूएई के 2 स्टेडियम में खेले जाएंगे एशिया कप 2025 के 19 मुकाबले, जानें उनकी खासियत

बाबर हयात (हांगकांग)

हांगकांग टीम के बल्लेबाज एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल हैं। इस बल्लेबाज ने लाजवाब खेल दिखाते हुए 5 मैचों में 47.00 की औसत से 235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक (122 रन) भी देखने को मिला है, जो उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है। बाबर का स्ट्राइक रेट भी 146.87 का है। उन्होंने 22 चौके और 10 छक्के मारे हैं।

इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान)

अफगानिस्तान के टॉप बल्लेबाजों में शुमार इब्राहिम जादरान का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है। इस बल्लेबाज ने एशिया कप टी20 में 65.33 की लाजवाब औसत से कुल 196 रन बनाए हैं। इब्राहिम का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 64 नाबाद रहा है। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट 104.25 का है। उनके बल्ले से 14 चौके और 4 छक्के निकले हैं।

ये भी पढ़ें- भारत तो छोड़िए..., पाकिस्तान के लिए एशिया कप में काल बन सकती हैं ये 3 हल्की टीमें