सार

2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मंजोत कालरा पर उम्र में धोखाधड़ी का आरोप लगा था। बैन के बाद अब उन्होंने YouTuber के रूप में नई पारी शुरू की है।

भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों युवा खिलाड़ियों को खूब मौके मिल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को आजमाया जा रहा है। पिछले साल के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवाओं को टीम इंडिया में जगह मिली है। लेकिन आज हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसने भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। लेकिन एक गलती ने उनका करियर ही खत्म कर दिया। अब वो गुजारा करने के लिए YouTuber बन गए हैं, ये बात बहुत कम लोग जानते हैं।

एक झूठ ने तबाह किया करियर:

2018 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शतक जड़कर मंजोत कालरा ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन उनकी एक गलती ने उनका करियर तबाह कर दिया। अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर भारत लौटने के बाद मंजोत कालरा पर उम्र में धोखाधड़ी का आरोप लगा। आरोप साबित होने के बाद डीडीसीए (दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) ने मंजोत कालरा पर बैन लगा दिया। कुछ समय बाद मंजोत कालरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उन पर लगा बैन हटा लिया गया है। 

 

अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेली थी यादगार पारी:

2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 217 रनों का लक्ष्य दिया था। भारत ने शुरुआत में ही पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के विकेट गंवा दिए थे। लेकिन एक छोर पर मंजोत कालरा ने डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। पूरे टूर्नामेंट में मंजोत कालरा ने 6 मैचों की 5 पारियों में 84 की औसत से 252 रन बनाए थे।

 

अब YouTuber बन गए हैं मंजोत कालरा:

क्रिकेट से दूर होने के बाद मंजोत कालरा ने 2023 में YouTuber बनकर अपनी नई पारी शुरू की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का नाम 'सेकंड इनिंग्स विद मंजोत कालरा' रखा है। अब तक कई क्रिकेटर मंजोत कालरा को इंटरव्यू दे चुके हैं। अभिषेक शर्मा, युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव समेत कई क्रिकेटर 'सेकंड इनिंग्स विद मंजोत कालरा' यूट्यूब चैनल पर अपनी क्रिकेट यात्रा साझा कर चुके हैं।