सार

20 जुलाई को भारत बनाम वेस्टइंडीज के मैच में विराट कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। इस मैच के साथ ही विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ के एलीट क्लब में शामिल होंगे।

 

Virat Kohli Records. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही विराट कोहली ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। इस मैच में शामिल होकर विराट भारत के वह खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल टीम इंडिया के लिए पर 500 मैच खेले हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी ऐसा कर चुके हैं। अब विराट कोहली भी इस खास क्लब में एंट्री कर लेंगे।

विराट कोहली की 500वां इंटरनेशनल मैच

34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 500वें मैच में उतरेंगे। यह मैच वेस्टइंडीज के क्वींस पार्क ओवल में शेड्यूल है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे मैच में डेब्यू किया था। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैचों में पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक वे कुल 110 टेस्ट मैच, 274 वनडे मैच और 115 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं। इस दौरान विराट कोहली ने टेस्ट मैच में 8555 रन, वनडे में 12898 रन और टी20 में कुल 4008 रन बना चुके हैं।

विराट कोहली ने अब तक कितने मैच खेले

  • विराट ने 110 टेस्ट मैच में 8555 रन बनाए हैं
  • विराट ने 274 वनडे मैचों में 12898 रन बनाए
  • 115 टी20 मैचों में विराट के नाम 4008 रन हैं

टी20 में 4000 रन बनाने वाले अकेले प्लेयर हैं विराट

विराट कोहली न सिर्फ टेस्ट और वनडे के स्टार खिलाड़ी हैं बल्कि टी20 में भी वे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट दुनिया के पहले बैटर हैं, जिन्होंने टी20 में 4000 रनों का आंकड़ा पार किया है। वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली 5वें नंबर पर हैं। टेस्ट में भी विराट ने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा है और भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले इंटरनेशनल प्लेयर्स

  • सचिन तेंदुलकर ने कुल 664 मैच खेलकर 34357 रन बनाए हैं
  • महेला जयवर्धन ने 652 मैच खेले हैं और 25,957 रन बनाए हैं
  • कुमार संगकारा ने 594 मैच खेले और 28,016 रन बनाए हैं
  • सनथ जयसूर्या ने 586 मैच खेले हैं और 21032 रन बनाए हैं
  • रिकी पोंटिंग ने कुल 560 मैच खेलकर 27,483 रन बनाए हैं
  • एमएस धोनी ने कुल 538 मैच खेले और 17,266 रन बनाए
  • शाहिद अफरीदी ने 524 मैच खेलकर 11,196 रन बनाए
  • जैक्स कैलिस ने 519 मैच खेले और 25,534 रन बनाए हैं

वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन

टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है और विराट कोहली काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले मैच में विराट ने 76 रन बनाए हैं। जबकि भारत ने वह मैच 1 पारी और 141 रनों से जीता था। अब विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। वहीं टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैच में उतरेगी।

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप की जंग-17 सितंबर को फाइनल- दो बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें क्या है पूरा शेड्यूल?