WPL Auction 2026: डब्ल्यूपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी। दीप्ति शर्मा 3.2 करोड़ रुपए में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा बनीं। वहीं, कुछ विदेशियों पर भी पैसे बरसे। ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं।
WPL Meg Auction 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन बीते 27 नवंबर को नई दिल्ली में किया गया। इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने कई प्लेयर्स को अपने टीम में शामिल किया और आगामी सीजन के लिए स्क्वॉड तैयार की। इसमें भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं, जिन्हें यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, अन्य टीमों में भी कई बड़े बदलाव हुए। इस ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें मार्की खिलाड़ियों पर थीं, जिसमें एक नाम एलिसा हिली का भी था। हैरानी की बात ये रही, कि वो अनसोल्ड रहीं। इसी पर डब्ल्यूपीएल कोचेस ने हिली को लेकर अपने हिसाब से जवाब दिया है।
क्यों नहीं चुनी गईं एलिसा हिली?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हिली को WPL मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने को लेकर अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के कोचेस ने बयान दिया है। ESPN के मुताबिक, यूपी वॉरियर्स के मुख्य कोच अभिषेक नायर ने हिली को नहीं खरीदे जाने को लेकर कहा कि, उनका नहीं चुना जाना कई वजहों से हैरानी की बात है। जब आपको प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है, ऐसे में आपके पास कम विकल्प होते हैं। कई टीमें अपने स्क्वॉड में ऑलराउंडर्स को रखना पसंद करते हैं।
और पढ़ें- WPL Auction 2026: श्री चरनी बनीं करोड़पति, राधा-आशा सहित ये खिलाड़ी भी हुईं मालामाल
स्क्वॉड में फिट नहीं बैठी एलिसा हिली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की असिस्टेंट कोच अन्या ने कहा कि, एलिसा हिली हमारी स्क्वॉड के कॉम्बिनेशन में फिट नहीं होती हैं। हमारा टॉप ऑर्डर पहले से काफी मजबूत है। ऋचा घोष के टॉप 5 में होने से हमारे लिए हिली का लेना सही नहीं था। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच जोनाथन बैटी ने कहा कि, प्लेयर ऑक्शन में हिली उनकी टीम का हिस्सा थीं, लेकिन हमने स्क्वॉड की फ्लेक्सिबिलिटी को पहले रखा।
वर्ल्ड कप 2025 में मचाया था धमाल
एलिसा हिली ने बल्ले से विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में धमाल मचाया था। उन्होंने 5 इनिंग्स में 74.75 की औसत और 125.10 की स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 लगातार अर्धशतक निकले थे। भारत के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में 107 गेंदों पर 142 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए थे। उनकी इस धाकड़ फॉर्म के बावजूद भी WPL ऑक्शन में किसी टीम ने भरोसा नहीं जताया।
और पढ़ें- WPL 2026 Auction: इन 10 खिलाड़ियों ने मारी बाजी, बनीं सबसे महंगी खरीद
