BCCI President Election: सचिन तेंदुलकर के बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट बनने की खबरों पर अब सच सामने आ गया है। इस वायरल अफवाहों को लेकर मास्टर ब्लास्टर की कंपनी ने ऑफिशियल बयान जारी किया है। 

New BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रहे रोजर बिन्नी को अपने पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा, क्योंकि उनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो चुकी है। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, 70 की उम्र के बाद कोई भी अध्यक्ष पद नहीं संभाल सकता है। बिन्नी साल 2022 से ही इस पद पर तैनात थे। अब कई लोगों के मन यह सवाल उठने लगा कि क्या इस पद का भार क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर संभालने वाले हैं? सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगीं कि सचिन को बीसीसीआई का नया प्रेसिडेंट बनाया जा सकता है। लेकिन इस मामले में अब खुद मास्टर ब्लास्टर ने बयान दी है।

दअरसल, सचिन तेंदुलकर की कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (SRTSM) ने एक बयान में कहा कि हमें उन रिपोर्ट्स और अफवाहों के बारे में जानकारी मिली है, जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई के अगले प्रेसिडेंट चुने जा सकते हैं। इसपर हम आपको स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि निराधार अटकलों से बचें।

28 सितंबर को होगा बीसीसीआई प्रेसीडेंट का चुनाव

आने वाले 28 सितंबर 2025 को बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट का चुनाव होने वाला है। ऐसे समय में एसआरटी की ओर से यह बड़ी सफाई दी गई है। बता दें कि इसी दिन एशिया कप 2025 का फाइनल मैच भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। इस चुनाव में कई बड़े पदों पर नियुक्ति होनी है, उसमें आईपीएल चेयरमैन के लिए भी चयन होना शामिल है।

ये भी पढ़ें- 'मैं DRS सिस्टम बदल दूंगा...,' सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के इस नियम को लेकर कही चौंकाने वाली बात!

बीसीसीआई प्रेसीडेंट चुनाव में चर्चा में रहेंगे ये 2 बड़े पद

बीसीसीआई प्रेसीडेंट के चुनाव में मुख्य रूप से 2 पद ज्यादा चर्चा में रहने वाले हैं। सबसे पहला तो यह है कि रोजर बिन्नी ने 70 साल की उम्र में इस पद का त्याग किया है और दूसरा 6 साल लंबे समय तक एडमिनिस्ट्रेशन में रहने के बाद अरुण सिंह धूमल कूल ऑफ पीरियड पर जाएंगे। इन्हीं 2 पदों पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति होने वाली है। वहीं, देवजीत सैकिया फिलहाल बीसीसीआई के सेक्रेटरी पद पर बने रह सकते हैं। संयुक्त सेक्रेटरी का पोजिशन भी गौस देसाई के पास रह सकता है। कोषाध्यक्ष के रूप में प्रभतेज भाटिया बने रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की इन 4 रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट जाएंगे बल्लेबाजों के पसीने