सार

महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया है जबकि दूसरे फाइनलिस्ट का नाम 24 मार्च को तय होगा।

 

Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सीधे फाइनल का टिकट कटा लिया है जबकि दूसरे फाइनलिस्ट का नाम 24 मार्च को तय होगा। दिल्ली की टीम ने यूपी वारियर्स को हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाई और बेस्ट रनरेट के आधार पर सीधे फाइनल में पहुंच चुकी है।

यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम 24 मार्च को यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में तय होगा। एलिमिनेटर राउंड का यह मैच 24 मार्च को शाम 7.30 बजे डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की टीम ने कुल 8 मैच खेले जिसमें से 6 मैचों में जीत मिली जबकि दो मुकाबले मुंबई की टीम हारी है। वहीं यूपी वारियर्स की टीम ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। माना जा रहा है कि एलिमिनेट राउंड में मुंबई इंडियंस फेवरेट होगी लेकिन यूपी की टीम भी जबरदस्त फार्म में है।

टीमों का अब तक प्रदर्शन

  • दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैच खेले 6 जीते 2 में हार मिली
  • मुंबई इंडियंस ने 8 मैच खेले 6 में जीती 2 में हार मिली
  • यूपी वारियर्स ने 8 मैच खेले 4 में जीत और 4 में हारी
  • रॉयल चैलेंजर्स ने 8 मैच खेले 2 में जीत 6 में हार मिली
  • गुजरात जायंट्स ने 8 मैच खेले 2 में जीत 6 में हार मिली

फाइनल की सारी टिकटें बिकी

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 26 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। महिला प्रीमियर लीग के सभी मैचों के लिए महिलाओं के लिए फ्री व्यवस्था थी लेकिन फाइनल मुकाबले के लिए एक टिकट की कीमत 250 रुपए रखी गई है। फैंस में फाइनल मैच देखने का गजब का उत्साह है और 22 मार्च को ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकटों की बिक्री कुछ ही घंटों में पूरी हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है जबकि यूपी बनाम मुंबई के बीच दूसरे फाइनलिस्ट के लिए 24 मार्च को भिड़ंत होगी।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज: विराट का लुंगी डांस- सूर्या का गोल्डेन डक, कु्त्ते ने कराई परेड, क्यों याद आए शेन वार्न- मैच के टॉप 11 मोमेंट्स