सार

महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया और दिल्ली ने 42 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की है। यूपी की बल्लेबाज ताहलिया मैक्ग्रा ने अकेले दम पर लड़ाई लड़ी लेकिन जीत नहीं हो पाई।

 

Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 42 रनों से हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए। वहीं यूपी वारियर्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 169 रन ही बना सकी और 42 रनों से मुकाबला गंवा दिया। यूपी की तरफ से ताहलिया मैक्ग्रा ने शानदार 90 रनों की पारी खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाई।

कैसी रही दिल्ली की बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने 42 गेंद पर 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं जेस जानसन ने 20 गेंद पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 22 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में शानदार 211 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यूपी वारियर्स की गेंदबाजी की बात करें तो शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाया। वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 ओवर में 13 रन दिए और 1 विकेट लिया। ताहलिया मैक्ग्रा ने 3 ओवर में 37 रन खर्च किए और 1 खिलाड़ी को ऑउट किया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार तरीके से 211 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ताहलिया मैक्ग्रा की धांसू पारी

यूपी वारियर्स की टीम के सामने जीत के लिए 212 रनों का टार्गेट था और टीम की स्टार खिलाड़ी ताहलिया मैक्ग्रा ने सिर्फ 50 गेंद पर नाबाद 90 रनों की पारी खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाई। एलिसा हिली ने 17 गेंद पर 24 रन बनाए। वहीं देविका वैद्य ने 21 गेंद पर 23 रन बनाए। यूपी वारियर्स की और कोई बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाईं जिसकी वजह से दिल्ली को 42 रनों से जीत मिली। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज जेस जोनासन ने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किया। शिखा पांडे ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। मेरिजेन केप ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023 में सबसे ज्यादा छक्के किसके बल्ले से निकलेंग? इन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर