सार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला भारत बना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाना है। 7 जून 2023 को यह मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
WTC Final 2023 IND vs AUS. ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट चैंपियनशिप के लिए दुनिया की दो दिग्गज टीमों की भिड़ंत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा। ओवल ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां कंगारू टीम पिछले 8 सालों से कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है। यह रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के लिए फायदा पहुंचा सकता है क्योंकि टीम इंडिया की जीत के चांसेस बढ़ जाते हैं।
क्या है ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड बेहतर नहीं और यहां खेले गए कुल 38 मुकाबलों में से सिर्फ 7 मैच ही ऑस्ट्रेलिया जीत पाई है। जबकि 7 मैच हारी है। यहां पर रिकॉर्ड 17 मैच कंगारू टीम ने ड्ऱॉ कराए हैं। यह आंकड़े भारतीय खिलाड़ियों के लिए उत्साहजनक हैं क्योंकि पिछले 8 साल से कंगारू टीम यहां कोई मुकाबला नहीं जीत पाई। टीम इंडिया ने सटीक रणनीति के आधार पर मैच खेला भारत विश्व चैंपियनशिप का विनर बन सकता है।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी जिम्मेदारी
- टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा-विराट कोहली
- मिडिल ऑर्डर में पुजारा-रविंद्र जडेजा
- निचले क्रम पर रविचंद्रन अश्विन- अक्षर पटेल
- गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज- रविंद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन- जडेजा पर दारोमदार
भारत के पास रविचंद्रन अश्विन जैसा दिग्गज ऑलराउंडर है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3129 रन अपने नाम किए हैं। वहीं, 447 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अश्विन का आक्रमण बॉल और बल्ले दोनों से काफी अहम रहेगा। वहीं जडेजा की बात करें तो ओवल मैदान में जडेजा ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए थे और 7 विकेट भी चटकाए थे। रवींद्र जडेजा भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने टेस्ट मैच में 2658 रन और 264 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, इंग्लैंड में खेले 11 टेस्ट में जडेजा ने 549 रन के अलावा 23 विकेट भी चटकाए हैं।