Yashasvi Jaiswal Hospitalised: भारतीय स्टार प्लेयर यशस्वी जायसवाल इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इस बीच मैच के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
Yashasvi Jaiswal Health Update: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मैच के बाद अचानक बीमार पड़ गए। दरअसल, वो SMAT टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से खेल रहे हैं। इस बीच मंगलवार को मैच के बाद अचानक उनके पेट में दर्द होने लगा, जिसके चलते उन्हें पिंपरी-चिंचवाड़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी फिटनेस मुंबई की टेंशन बढ़ा सकती है, क्योंकि सुपर लीग के मैचों में वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।
क्या हुआ यशस्वी जायसवाल को
रिपोर्ट्स के अनुसार, यशस्वी जायसवाल को एक्यूट गैस्ट्रोएन्टेरिटिस के कारण पेट में समस्या हुई। हालांकि, इसके बाद भी वो राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मैच खेलने उतरे, लेकिन मैच के बाद पेट में क्रैम्प्स बढ़ गए और उन्हें पिंपरी-चिंचवाड़ के आदित्य बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन जैसे कई सारे टेस्ट हुए और उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर की मानें तो उनकी स्थिति सामान्य है, उन्हें दवा लेने और आराम करने की सलाह दी गई है।
और पढ़ें- विराट कोहली नहीं, यशस्वी जायसवाल ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया सबसे कर्मठ
यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
सैयद मुश्ताक अली में यशस्वी की परफॉर्मेंस
यशस्वी जायसवाल इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में शानदार लय में नजर आ रहे थे। 3 मैच में उन्होंने 145 रन बनाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी यशस्वी जायसवाल ने एक शतक अपने बल्ले से लगाया था। जायसवाल अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 25 दिसंबर से हो रही है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के साथ मुंबई की टीम में रोहित शर्मा भी खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में यशस्वी जल्द ही ठीक होकर फील्ड पर लौटना चाहेंगे।
