सार

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ग्रुप स्टेज पर कोई भी मैच न हारकर अजेय टीम रही है।

 

India Beat Pakistan Hockey. एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ग्रुप स्टेज पर कोई भी मैच न हारकर अजेय टीम रही और अंक तालिका में भी टॉप पोजीशन पर रही। पाकिस्तान की टीम के पास यह मैच जीतकर सेमीफािनल में पहुंचने का चांस था लेकिन वे भारत के सामने नहीं टिक पाए और मैच गंवाकर टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए।

भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2023 के ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तानी हॉकी टीम को 4-0 से हरा दिया है। इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में भारत अजेय बनी हुई हैं। भारत की हॉकी टीम ने ग्रुप में अपने सभी 5 मैच जीते हैं और टेबल पर टॉप पर रही है। पाकिस्तान की टीम यह मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, जबकि भारतीय टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी।

कप्तान हरमनप्रीत ने किए 2 गोल

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन भारतीय टीम ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया। मुकाबला ड्रॉ होता, तब भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता था लेकिन अब वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो चुका है। जहां तक भारतीय टीम की जीत का सवाल है तो टीम ने हर क्वार्टर में 1-1 गोल किया और चारों क्वार्टर में कुल 4 गोल दागे। पहले दोनों क्वार्टर में कप्तान हरमनप्रीत का जलवा रहा और उन्होंने दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने का काम किया। वहीं तीसरे क्वार्टर में जुगरंत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर किया और लास्ट क्वार्टर के दौरान आकाशदीप ने शानदार मैदानी गोल दागकर भारत को 4-0 से बड़ी जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें

BCCI ने 2021-22 में दिया 1,159 करोड़ का इनकम टैक्स, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया 5 साल की कमाई-खर्च का डिटेल