सार
दोहा डायमंड लीग 2024 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। प्रतियोगिता में नीरज ने सिल्वर मेडल हासिल किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क। दोहा डायमंड लीग 2024 में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एक बार फिर चमके हैं। नीरज ने दोहा में एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रतियोगिता में नीरज ने सिल्वर मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज 88.36 मीटर के शानदार प्रदर्शन के साथ दूसरे स्थान पर रहे। नीरज के बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें ढेरों बधाइयां भी मिल रही हैं।
सिर्फ दो सेंटीमीटर से गोल्ड पाने से चूके
नीरज चोपड़ा दोहा डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में सिर्फ दो सेंटीमीटर के अंतर से गोल्ड पाने से चूक गए। नीरज ने 88.36 मीटर दूरी तक भाला फेंका जबकि याकूब वालेश का जैवलिन उनसे महज दो सेंटीमीटर आगे 88.38 मीटर पर पहुंचा। ऐसे में इतने कम मार्जिन से पीछे रह जाने के कारण नीरज को सिल्वर मेडल से संतो करना पड़ा।
दो बार के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स को मिला ब्रॉन्ज
जैवलिन थ्रो में दो बार से वर्ल्ड चैंपियन रहे एंडरसन पीटर्स यहां तीसरे स्थान पर रहे। 86.62 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उन्हें कांस्य पदक हासिल हुआ। वहीं प्रतियोगिता में भाग ले रहे भारतीय किशोर जेना का डायमंड लीग में डेब्यू निराशाजनक रहा। वह प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो में तीन राउंड के बाद बाहर हो गए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 76.31 मीटर रहा। 10 खिलाड़ियों में तीन-तीन थ्रो के बाद वह नौवें स्थान पर रहे।
पेरिस में होगी अगली डायमंड लीग
अगली डायमंड लीग पेरिस में आयोजित हो रही है। इसमें भी मेंस का जैवलिन थ्रो कॉम्पटीशन होना है। प्रतियोगिता 7 जुलाई को होगी। वालेश ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। इन दोनों प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था।