सार
Issf World championship 2023: भारतीय निशानेबाज शिव नरवाल और ईशा सिंह ने आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया।
स्पोर्ट्स डेस्क: अजरबैजान की राजधानी बाकू में आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय निशानेबाज शिव नरवाल और ईशा सिंह ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया। ईशा और शिव की जोड़ी ने फाइनल में तुर्की की इलायडा तरहान और यूसुफ डिकेच की जोड़ी को 16-10 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा भारत ने गुरुवार को ही 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक भी अपने नाम किया। इसके साथ ही भारत एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्वाइंट्स टेबल में चीन के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। चीन के पास पांच गोल्ड मेडल और दो ब्रॉन्ज मेडल है।
भारत बनाम तुर्की 10 मीटर एयर पिस्टल चैंपियनशिप
शुक्रवार को बाकू में हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम प्रतियोगिता की बात की जाए तो शिव और ईशा ने पहले क्वालिफिकेशन रिले में 30-30 शॉर्ट के बाद 583 का स्कोर बनाया। वहीं, तुर्की 581 स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहा। फाइनल में भारत के शिव और ईशा ने तुर्की की तुलना में बेहतर शुरुआत की और पहले दो सिंगल शॉट सीरीज जीती और 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। एक समय पर दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थी, पर भारतीय टीम ने कमबैक किया और 16-10 से तुर्की को हराया। इसके अलावा चीन ने ईरान को हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
हादसे के बाद भी शिव नरवाल ने बरकरार रखी फॉर्म
आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय शूटर्स शिव नरवाल इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है, क्योंकि बाकू में एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ अनुभव अच्छा रहा। पहली क्वालिफिकेशन रिले खत्म करने के बाद हमें विश्वास नहीं था कि हम गोल्ड मेडल के लिए लड़ेंगे या नहीं, लेकिन एक बार जब हमें पता चला कि हम गोल्ड मेडल मुकाबले में है तो हम इसे जीतने के लिए आश्वस्त थे। बता दें कि शिव नरवाल पांच भाई बहन हैं। उनके अलावा उनकी छोटी बहन वर्ल्ड चैंपियन मेडलिस्ट रह चुकी है और उनके भाई पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। पिछले साल उनके बड़े भाई का कर एक्सीडेंट में निधन हो गया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इसका असर अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया।
सिंगल्स में फाइनल 8 में नहीं पहुंच पाई भारतीय टीम
10 मीटर एयर पिस्टल सिंगल प्रतियोगिता की बात की जाए तो भारतीय निशानेबाजों का स्कोर उन्हें पुरुषों की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में 8 मैन फाइनल में जगह नहीं दिला सका। शिवा 17वें स्थान पर रहने वाले सर्वश्रेष्ठ भारतीय रहे। उसके बाद सरबजोत 18वें और अर्जुन सिंह 26वें स्थान पर रहे। दूसरी ओर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ईशा सिंह, पलक गुलिया और दिव्या भी पदक जितने में असफल रहीं।
और पढ़ें- IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ पहले ही t20 में जसप्रीत बुमराह का कमाल, दो रन से अपनी टीम को जिताया मैच