सार
Sunil Chhetri and Sonam Chhetri going to be parents: भारतीय फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री जल्द ही पिता बनने वाले हैं। इसकी न्यूज उन्होंने अनोखे अंदाज में अपने फैंस के साथ शेयर की।
स्पोर्ट्स डेस्क: अक्सर खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं। चाहे कोई खिलाड़ी शादी करने वाला हो या कोई पैरेंट्स बनने वाला हो, वो इंस्टाग्राम या ट्विटर पर ये जानकारी शेयर करते हैं। लेकिन हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार प्लेयर सुनील छेत्री ने अपने फैंस के साथ पिता बनने की खुशी को एक अनोखे अंदाज में शेयर की। दरअसल, सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल कप में वानुअतु और भारत के बीच मुकाबला हुआ, जिसे भारत ने 1-0 से जीत लिया। इस मैच में एकमात्र गोल करने वाले केवल सुनील छेत्री थे। इसके बाद उन्होंने किस तरीके से इस जीत को और अपनी पत्नी की प्रेगनेंसी को सेलिब्रेट किया आइए आपको दिखाते हैं...
सुनील छेत्री का अनोखा सेलिब्रेशन
सोमवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारत और वानुअतु के बीच फुटबॉल मैच हुआ। जिसमें ब्लू टाइगर्स यानी कि भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच में सुनील छेत्री ने 81 वें मिनट पर शानदार गोल दागा और 1-0 से भारत को जीत दिलाई। इस गोल के बाद सुनील छेत्री ने अपनी टीम की जीत और अपनी वाइफ की प्रेग्नेंसी को अनोखे अंदाज में शेयर किया। उन्होंने अपनी टी-शर्ट के अंदर फुटबॉल को रखा और इशारों से यह बताया कि उनकी वाइफ प्रेग्नेंट हैं। यह देखकर सुनील छेत्री की पत्नी भी स्टैंड्स में बैठी हुई ताली बजाती और मुस्कुराती हुई नजर आईं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी सुनील छेत्री उनकी वाइफ सोनम को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। बता दें कि सुनील छेत्री ने 4 दिसंबर 2017 को सोनम से शादी की थी और कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।
मैच जीतने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान सुनील छेत्री ने कहा कि “मैं और मेरी पत्नी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। मेरी वाइफ इसे इसी तरह से अनाउंस करना चाहती थी, यह उनके लिए और मेरे बेबी के लिए है। हम आशा करते हैं कि हमें आपका आशीर्वाद और बधाइयां मिलेगी।”
इंटरकॉन्टिनेंटल सीरीज में भारत की परफॉर्मेंस
सोमवार को वानुअतु को 1-0 से हराने से पहले भारतीय फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को अपने पहले मैच में मंगोलिया को 2-0 से हराया था। इस समय पॉइंट्स टेबल पर भारत 2 में से 2 बार जीतकर छह अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वह आखिरी राउंड-रॉबिन लीग मैच में गुरुवार को लेबनान से मुकाबला करेगी। इस लीग का फाइनल मुकाबला रविवार 18 जून को होगा।