सार

आईपीएल में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जोरदार मुकाबला चल रहा है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट में 172 रन बनाए हैं।

आईपीएल में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का जलवा देखने को मिल रहा है। वे एक के बाद एक चौके छक्के मारते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने महज 22 गेंदों पर 34 रन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपको बतादें कि ये मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे हैं। जिसमें हर दिन क्रिकेट प्रेमियों के बीच खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 64 रन

राजस्थान रॉयल्स के बेहतरीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने टॉरगेट को पूरा करने के लिए जुटे हैं। उन्होंने 22 गेंद में 34 रन बना लिये हैं। वे अभी भी मैदान में टिके हैं। उन्होंने करीब 7 चौके मार दिये हैं। वहीं टीम ने 7 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर करीब 64 रन बनाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स ने बनाए 172 रन

इसी प्रकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में करीब 8 विकेट के नुकसान में 172 रन बनाए हैं। इस टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रजत पाटीदार रहे हैं। जिन्होंने अकेले 34 रन बनाए हैं। उनके अलावा विराट कोहली ने 33 रन और महिपाल लोमरोर ने 32 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के आवेश खान ने तीन और अश्विन ने दो विकेट हासिल किये हैं।

विजेता टीम का सनराइडर्स हैदराबाद से मुकाबला

इस मैच की विजेता टीम का सनराइडर्स हैदराबाद से मुकाबला होगा। वहीं जो टीम हार जाएगी। उसकी पारी खत्म हो जाएगी। आपको बतादें कि राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 के बाद कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले खिताब के इंतजार में है। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए जी जान लड़ा रही है।