सार

खेलो इंडिया भारत सरकार की पहल है, जिससे देश में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलो इंडिया के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन कराया जाता है।

 

Khelo India Youth Games. खेलो इंडिया भारत सरकार की पहल है, जिससे देश में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलो इंडिया के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया विंटर गेम्स का आयोजन कराया जाता है। यह पहल पिछले 3 साल से चल रही है और इस स्कीम में देश की युवा प्रतिभाओं को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है। यह भारत में स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

कैसे होता है एथलीट्स का सेलेक्शन
खेलो इंडिया के लिए एथलीट्स का चयन निचले स्तर से लेकर नेशनल लेवल तक किया जाता है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए खिलाड़ियों का चयन यूनिवर्सिटी गेम्स के माध्यम से किया जाता है। इन खेलों में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स को नेशनल स्पोर्ट्स रिपॉजिटरी सिस्टम की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होता है। वेबसाइट पर ह एक फॉर्म भरना होता है जिसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होती है।

यह योग्यता होनी जरूरी है

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक स्कूल या कॉलेज का स्टूडेंट होना चाहिए
  • अंडर-17 के लिए उम्र कम से कम 17 होनी चाहिए
  • अंडर-21 के लिए उम्र कम से कम 21 होनी चाहिए
  • आवेदक को खेल में रूचि और खेल की जानकारी हो

लगातार बढ़ती गई है खेलों की संख्या
मध्य प्रदेश में खेली जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार कुल 27 तरह के स्पोर्ट्स इवेंट्स शामिल किए गए हैं और पूरे देश से करीब 6 हजार प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। हर साल इस टूर्नामेंट के लिए गेम्स की संख्या बढ़ती जा रही है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2018 में कुल 18 गेम शामिल किए गए थे। 2020 में खेलों की संख्या बढ़कर 20 तक पहुंची। इसके बाद खेलों की संख्या 25 पहुंची और इस बार कुल 27 तरह के गेम खेले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Khelo India Youth Games: स्विमिंग की 5 स्पर्धाओं में भाग लेगा इस फिल्म स्टार का बेटा, जानें क्या है अगला टार्गेट?