सार
Sports News: हाल ही में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के बाद, भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और शूटर मनु भाकर के ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है।
नीरज का ब्रांड वैल्यू अब कई क्रिकेटरों से भी ऊपर पहुँच गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका ब्रांड वैल्यू अब 330 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है, जो क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के ब्रांड वैल्यू के बराबर है। आने वाले समय में इसमें और भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पहले जहां नीरज प्रति विज्ञापन 3 करोड़ रुपये लेते थे, वहीं अब उनकी फीस 4 से 4.50 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।
वहीं दूसरी ओर, ओलंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाली महिला शूटर मनु भाकर के ब्रांड वैल्यू में भी जबरदस्त उछाल आया है। ओलंपिक से पहले जहां मनु प्रति विज्ञापन 25 लाख रुपये चार्ज करती थीं, वहीं अब उनकी फीस 1 से 1.5 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें विज्ञापन के लिए 40 से भी ज्यादा कंपनियों ने संपर्क किया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का नाम तक नहीं जानतीं मनु भाकर!
चेन्नई: ओलंपिक में 2 स्वर्ण पदक जीतने वाली स्टार शूटर मनु भाकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का नाम तक नहीं जानती थीं। यह खुलासा खुद उन्होंने किया है।
हरियाणा की रहने वाली मनु मंगलवार को चेन्नई में आयोजित एक सम्मान समारोह में शामिल हुई थीं। इस दौरान आयोजकों ने उनसे कुछ रैपिड फायर सवाल पूछे। महाबलीपुरम (तमिलनाडु का एक शहर), मीनाक्षी मंदिर, मुख्यमंत्री स्टालिन का नाम बताइए, क्या आपने कभी ये नाम सुने हैं? इस पर मनु ने कहा कि नहीं। इसके बाद जब उनसे अभिनेता विजय, शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानानंद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां, जानती हूं। फिलहाल उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ओलंपिक के बाद विनेश का ब्रांड वैल्यू भी बढ़ा
नई दिल्ली: ओलंपिक में भले ही पदक नहीं जीत पाईं, लेकिन भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट के ब्रांड वैल्यू में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स की चैंपियन विनेश पेरिस ओलंपिक से पहले प्रति विज्ञापन 25 लाख रुपये चार्ज करती थीं। लेकिन अब खबर है कि वह प्रति विज्ञापन 75 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर रही हैं। इसके अलावा, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और शूटर मनु भाकर के विज्ञापन शुल्क में भी जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है।