सार
लुसाने: पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा कल फिर से मैदान में उतरेंगे। लुसाने डायमंड लीग में स्टार एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय समयानुसार रात 12.20 बजे पुरुष वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता शुरू होगी। इसे जियो सिनेमा ऐप और स्पोर्ट्स 18 पर देखा जा सकता है। ओलंपिक फाइनल में जगह बनाने वाले छह एथलीट नीरज के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम इसमें भाग नहीं ले रहे हैं। 2022 और 2023 में नीरज ने लुसाने डायमंड लीग का खिताब जीता था। पेरिस ओलंपिक में नीरज ने सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ 89.45 मीटर का थ्रो फेंककर रजत पदक जीता था।
पाकिस्तानी एथलीट अरशद के नहीं खेलने के बावजूद नीरज चोपड़ा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। केन्या के जूलियस येगो (92.72), जर्मनी के जूलियन वेबर (89.54), चेक गणराज्य के जैकब वडलेज (90.88), ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (93.07), लатविया के एटेलैटालो (86.44) और मोल्दोवा के एंड्रियन मरडारे (86.66) ओलंपिक फाइनलिस्ट हैं। ये सभी नीरज को कड़ी टक्कर देंगे। डायमंड लीग के अधिकारियों ने शुरुआत में जो सूची जारी की थी, उसमें नीरज का नाम नहीं था। नीरज के हामी भरने के बाद भारतीय स्टार को शामिल करते हुए नई सूची तैयार की गई।
इस बीच, नीरज ने अपनी विज्ञापन फीस बढ़ा दी है। नीरज ने अपनी फीस में डेढ़ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की है। लगातार दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने के बाद नीरज की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है। मौजूदा समय में नीरज हर विज्ञापन के लिए तीन करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इसे बढ़ाकर साढ़े चार करोड़ रुपये कर दिया गया है। क्रिकेटरों के बाद नीरज भारत के सबसे महंगे एथलीट हैं।
नीरज के पास 21 ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट डील है। पेरिस में पदक जीतने के बाद आठ और कंपनियां जल्द ही नीरज के साथ करार कर सकती हैं। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक नीरज 34 कंपनियों के साथ करार कर लेंगे। इसके बाद विज्ञापन से होने वाली कमाई के मामले में नीरज कई क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे।