सार

Paavo Nurmi Games 2024: अगले महीने 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने वाला है। इससे पहले भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्डन थ्रो करके यह साबित कर दिया है कि वह पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी गेम्स 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने मंगलवार, 18 जून को गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दरअसल, नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे अटेम्प्ट में 85.97 मीटर दूर भाला फेंका, जो 6 में से उनका बेस्ट थ्रो रहा और नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले यह संकेत दे दिया है कि वह फुल फॉर्म में हैं। नीरज चोपड़ा के अलावा फिनलैंड के टोनी केरेनन दूसरे नंबर पर रहे, जिन्होंने 84.59 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं, तीसरे नंबर पर फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर रहे, जिन्होंने 83.96 मी. का भाला फेंका।

पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा का शानदार थ्रो

मंगलवार को भाला फेंक प्रतियोगिता में भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के थ्रो की बात करें, तो पहले प्रयास में उन्होंने 83.62 मी भाला फेंका। इसके बाद दूसरे अटेम्प्ट में 83.45 मीटर, तीसरे अटेम्प्ट में 85.97 मी., चौथा प्रयास 82.5 मीटर का रहा। वहीं, पांचवा प्रयास फाउल रहा, छठवें प्रयास में उन्होंने 82.97 मी. का भाला फेंका। इसमें से तीसरा उनका बेस्ट थ्रो रहा, जिसका मुकाबला कोई अन्य प्रतियोगी नहीं कर पाया और नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीता था गोल्ड मेडल

भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साल 2022 में उस समय का अपना बेस्ट थ्रो 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2022 में ही डायमंड लीग में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका था। फिर टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था और तब से वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। कुछ समय से नीरज चोपड़ा जांघ की मांसपेशियों में दर्द के कारण पिछले महीने ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक लीग से हट गए थे, लेकिन अब वह दोहा डायमंड लीग और पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे।

और पढ़ें- T20 WC में पाक की हार से बौखलाए पाकिस्तानी खिलाड़ी, फैंस से की हाथापाई, कहा- तू इंडियन होगा, बाप को गाली दे रहा...