सार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप (ODI World Cup 2023) का फाइनल मैच होने वाला है। इससे पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि फाइनल में टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होने जा रहा है। पिच ज्यादा नहीं बदलेगा। यह सूखा है।
अहमदाबाद। एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का फाइनल रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण रोल निभा सकता है। इसके बारे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी बात की है।
रोहित शर्मा ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन पिच देखा। उन्होंने महसूस किया कि जिस ट्रैक पर 14 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच मैच हुआ था यह उससे थोड़ा अलग है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पिच को लिए किए गए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, "उस विकेट (पाकिस्तान के साथ गेम वाला) पर कोई घास नहीं था। इस विकेट पर थोड़ा घास है। यह पहले वाले विकेट से ज्यादा सूखा लग रहा है। मुझे नहीं पता, हो सकता है आप जानते हों, मैंने आज भी यह नहीं देखा है कि विकेट कैसा है, लेकिन मेरी समझ से यह स्पष्ट है कि यह थोड़ा धीमा होगा।"
रोहित शर्मा ने कहा, "यह बहुत अधिक बदलने वाला नहीं है, लेकिन यह हमेशा अच्छा होता है कि मैच के दिन पिच देखा जाए और अनुमान लगाया जाए कि आप क्या करना चाहते हो।"
रविचंद्रन अश्विन को खिलाने के विकल्प और जीत रहे प्लेइंग इलेवन में छेड़छाड़ नहीं करने के बारे में किए गए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसे हमने लंबे समय तक बनाए रखा है। हमने पहले भी ऐसा किया है। यह हमारे लिए कोई नई बात नहीं है। मैच के दिन पिच देखने के बाद फैसला लिया जाएगा। खिलाड़ियों को इसके बारे में पता है।"
यह भी पढ़ें- हेलीकॉप्टर में बैठकर देखिए ICC वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, जानें कौन दे रहा ऑफर?
ओस का कितना असर होगा पता नहीं
पहले और बाद में बल्लेबाजी को लेकर किए गए सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, “तापमान में थोड़ी गिरावट आई है। मुझे नहीं पता कि ओस का कितना प्रभाव होगा। यहां हम ट्रेनिंग के दौरान खेल रहे थे तो बहुत ओस थी, लेकिन पाकिस्तान के साथ मैच के दिन ओस नहीं थी। कुछ दिन पहले भी वानखेड़े में हम ट्रेनिंग कर रहे थे तो बहुत अधिक ओस थी, लेकिन गेम के दिन अधिक ओस नहीं थी। इसलिए मैं कहता रहता हूं कि टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होगा।”
यह भी पढ़ें- वनडे विश्वकप जीता भारत तो यह CEO लुटा देंगे 100 करोड़, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी