सार
Paris Olympic 2024 prize money: वर्ल्ड एथलेटिक्स की हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ओलंपिक में पदक वीरों को मेडल के अलावा प्राइस मनी भी दी जाएगी और ऐसा इस बार के पेरिस ओलंपिक से होने वाला है।
स्पोर्ट्स डेस्क: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है, जो कि 11 अगस्त तक चलेगा। इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में 10500 से ज्यादा एथलेटिक्स हिस्सा लेंगे, जिसमें 48 खेलों में 329 इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। लेकिन पेरिस ओलंपिक में इस बार कुछ ऐसा होने वाला है, जो आज तक वर्ल्ड एथलेटिक्स की हिस्ट्री में नहीं हुआ है। अब तक ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाते थे, लेकिन इस बार मेडल जीतने वाले एथलीट्स पर पैसों की बरसात भी होगी। आइए आपको बताते हैं कि ओलंपिक के पदक वीरों को कितनी राशि दी जाएगी।
गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे 41.6 लाख रुपए
वर्ल्ड एथलेटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड के कुल 48 इवेंट्स होंगे। इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागी को 50000 यूएस डॉलर यानी कि 41.60 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह सिर्फ पेरिस ओलंपिक तक ही सीमित नहीं है, बल्कि साल 2028 में होने वाले लॉस एंजेलिस ओलंपिक में भी पदक वीरों को मेडल के साथ-साथ इनामी राशि भी दी जाएगी और गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को प्राइज मनी मिलेगी।
भारत के इन पदक वीरों को है गोल्ड मेडल की उम्मीद
पिछले साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में ट्रैक एंड फील्ड में जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल मिला था, ऐसे में पेरिस ओलंपिक में भी उनसे स्वर्ण पदक की उम्मीद की जा रही है। वह ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत रूप से अभिनव बिंद्रा के बाद गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन जिन्होंने टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था उनसे भी इस बार गोल्ड की उम्मीद की जा रही है। वहीं, मीराबाई चानू जिन्हें सिल्वर मेडल मिला था वह भी इस बार गोल्ड की दावेदार मानी जा रही है। इसके अलावा रवि कुमार दहिया, बजरंग पुनिया जैसे खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीद है।
और पढ़ें- Olympics Recall: भारत के 7 पदकवीर जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीता मेडल