सार
सीएएस आज रात 9:30 बजे तक विनेश फोगट की पेरिस ओलंपिक में रजत पदक दिए जाने की अपील पर फैसला सुनाएगा। विनेश कुश्ती के 50 किलो वर्ग में वजन अधिक होने के चलते फाइनल में डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं।
स्पोर्ट्स डेस्क। पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और मेडल मिलेगा या नहीं इसके लिए अभी कुछ देर और इंतजार करना होगा। विनेश फोगाट की रजत पदक दिए जाने की अपील पर सीएएस आज रात 9:30 बजे तक फैसला सुनाएगा। विनेश कुश्ती के 50 किलो वर्ग में 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते फाइनल में डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। इसके बाद विनेश ने कैस के सामने ये अपील की थी। खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग की ओर से इस मामले में विस्तार से सुनवाई की गई है।
विनेश फोगाट ने रखी थी ये मांग
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का गोल्ड के लिए फाइनल मुकाबला अमेरिका की स्वर्ण पदक विजेता सारा हिल्डेब्रांड्ट के साथ होने वाला था, लेकिन उन्हें अधिक वजन के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। भारतीय रेसलर ने फैसले का विरोध करते हुए उन्हें क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग की थी। सेमीफाइनल में फोगाट से हारने वाली लोपेज ने फाइनल में जगह बना ली थी।
पढ़ें जो विनेश फोगाट नहीं कर सकीं वो अमन ने किया, रातभर में घटाया 4 KG वजन
मामले की सुनवाई के दौरान डॉ. एनाबेले बेनेट एसी एससी ने फोगाट की दलीलों को कैस के सामने रखा। इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और विदुषपत सिंघानिया समेत यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रतिनिधि भी शामिल थे। भारतीय ओलंपिक संघ ने भी इसमें भाग लिया था। मामले की सुनवाई के बाद निर्णय रात में 9.30 बजे तक घोषित करने की बात कही गई है।
भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद, हक में होगा निर्णय
भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि विनेश के मामले में फैसला हमारे हक में होगा। संघ ने विनेश के साथ अपना पूरे समर्थन की बात कही। संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने फोगाट की क्षमता और उपलब्धियों पर भरोसा जताते हुए उनके प्रयासों की तारीफ की। उषा ने कहा, विनेश का समर्थन करना आईओए का कर्तव्य है। इस मामले में परिणाम जो भी हो हम विनेश के साथ हैं।