सार

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान रीतिका हुड्डा की हार के साथ समाप्त हो गया है। भारत इस बार बिना गोल्ड के लौटेगा। भारत ने कुल 6 मेडल (1 रजत और 5 कांस्य) जीते और पदक तालिका में 71वें स्थान पर रहा।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का अभियान समाप्त हो चुका है। पहलवानी में 76 किलोग्राम भारवर्ग की रीतिका हुड्डा के क्वार्टरफाइनल में शनिवार को हार के बाद पेरिस ओलंपिक का सफर समाप्त हो गया। इस बार भारतीय टीम बगैर गोल्ड के देशवापसी करेगी। हालांकि, कई इवेंट्स में एथलीट्स ने बेहतरीन खेलते हुए देश के लिए कई रिकॉर्ड बनाए।

71वें नंबर पर रहा ओलंपिक में भारत

पेरिस ओलंपिक में भारत का 71वें पायदान पर रहा। जबकि टोक्यो ओलंपिक 2020 में अंडर 50 रैंक था। इस बार भारत ने एक सिल्वर मेडल, पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यानी कुल 6 मेडल इस बार भारत के खाते में आया है। इन मेडल्स में तीन ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में आए हैं तो एक-एक ब्रॉन्ज कुश्ती और हॉकी में मिले हैं। पिछले बार के जेवेलिन के गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा ने इस बार सिल्वर जीता है। शूटिंग में व्यक्तिगत स्पर्धा में मनु भाकर और स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज जीते हैं। शूटिंग में ही मिक्स्ड डबल में मनु भाकर-सरबजोत सिंह की जोड़ी ने ब्रॉन्ज जीती है। कुश्ती में अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज जीता है। हॉकी में भी ब्रॉन्ज इस बार भी आया। हालांकि, कुश्ती में विनेश फोगाट से एक मेडल की उम्मीद है। विनेश फोगाट का मामला सीएएस में है। 13 अगस्त को फैसला आएगा।

टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन इस बार से बेहतर रहा। 2020 में एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मिले थे। मेडल टैली में भी भारत का नंबर 48वां था। 2016 में भारत दो मेडल के साथ 67वें रैंक पर था। पिछले ओलंपिक की तुलना करें तो इस बार भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 

अमेरिका और चीन को 40-40 गोल्ड

26 जुलाई 2024 को पेरिस ओलंपिक का ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ था। ओलंपिक का समापन 12 अगस्त को हुआ। सारे इवेंट्स 11 अगस्त को खत्म हो गए। अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर रहा। अमेरिका ने कुल 126 मेडल जीते। जबकि 91 मेडल जीतकर चीन दूसरे नंबर पर रहा। चीन के खाता में 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज आया। तीसरे नंबर पर रहे जापान केा 45 मेडल मिले। जापान को 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मिले।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा सरकार की नौकरी ठुकरा ओलंपिक स्टार सरबजोत सिंह ने क्यों कहा ‘अभी नहीं’