सार
इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियर लीग (Premier League) फुटबाल टूर्नामेंट में 24 सितंबर यानि रविवार को चेल्सी बनाम एस्टॉन विला (Chelsea Vs Aston Villa) के बीच मैच खेला गया। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम को 6.30 बजे खेला गया है।
Chelsea Vs Aston Villa Match Result. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का अहम मुकाबला चेल्सी बनाम एस्टॉन विला के बीच 24 सितंबर को खेला गया। इंग्लैंड के स्टैमफोर्ड ब्रिज स्टेडियम में यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे खेला गया, जिसके परिणाम आ चुके हैं। इस मैच में एस्टॉन विला ने चेल्सी को 1-0 से हरा दिया है।
प्रीमियर लीग में चेल्सी का प्रदर्शन
प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में चेल्सी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और यह टीम 5 मैचों में से सिर्फ 1 ही मैच जीत पाई है। चेल्सी ने 1 मैच जीते हैं 2 मैच ड्रॉ कराए हैं जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यही वजह है कि इस मैच से पहले तक चेल्सी कुल 5 प्वाइंट्स के साथ पदक तालिका में 14वें स्थान पर ही। यह टीम 5 गोल कर चुकी है और 5 गोल खा चुकी है। हालांकि मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।
प्रीमियर लीग में एस्टॉन विला
इंग्लैंड में खेले जा रहे प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में एस्टॉन विला का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। यह टीम अभी तक 5 मैच खेल चुकी है। इसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 2 मैच गंवाए हैं। एस्टॉन विला 9 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 7वें पायदान पर है। विला की टीम ने टूर्नामेंट में 11 गोल किए हैं जबकि 10 गोल खाए हैं। इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हुआ है।
Chelsea Vs Aston Villa हेड टू हेड
चेल्सी और विला के बीच 1995 से अब तक 56 मैच खेले गए हैं। इसमें 30 मैच चेल्सी ने जीते हैं जबकि 13 मुकाबलों में एस्टॉन विला को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच कई दिलचस्प मैच हुए हैं। पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखेंगे तो चेल्सी की टीम 3 मैच जीत चुकी है, जबकि 1 मैच में हार मिली है। वहीं 1 मैच ड्रॉ रहा है। एस्टॉन विला ने पिछले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है और 1 में हार मिली है।
यह भी पढ़ें
Premier League: Arsenal vs Tottenham का मुकाबला 2-2 से बराबरी पर छूटा, रोमांचक मैच