Saina Nehwal Parupalli Kashyap News: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उस इंसिडेंट के बारे में बताया कि क्यों उन्होंने 19 दिन बाद ही तलाक के फैसले को वापस ले लिया था।

Saina Nehwal Podcast Reveal: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इस साल जुलाई में अपने पति पारुपल्ली कश्यप को तलाक देने का फैसला किया था, लेकिन 19 दिनों के अंदर ही साइना ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने की बात कही और दोनों ने तलाक लेने के फैसला बदल दिया। अब अपने इस डिवोर्स इंसिडेंट पर साइना नेहवाल ने 4 महीने बाद एक पॉडकास्ट में खुलकर बात की। आइए आपको बताते हैं इस इंसिडेंट के बारे में साइना नेहवाल ने क्या कहा...

डिवोर्स इंसिडेंट पर क्या बोली साइना नेहवाल

इंस्टाग्राम पर साइना नेहवाल का एक पॉडकास्ट वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में जब उनसे पारुपल्ली कश्यप और उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया कि क्यों उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया और 19 दिन बाद ही अपने फैसले को बदल दिया? तो साइना ने कहा कि ये डिसीजन बहुत ही मुश्किल था। बैडमिंटन के अलावा हम दोनों की पसंद-नापसंद अलग थी, जब आप खेलना छोड़ देते हैं तो आपको एक दूसरे के साथ ज्यादा समय मिलता है और उस दौरान हमें एहसास हुआ कि हम बहुत अलग है। छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा, तो हमने फैसला किया कि अलग हो जाते हैं। लेकिन फिर दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया और अब उनकी जिंदगी पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है।

View post on Instagram

और पढ़ें- साइना नेहवाल जैसा स्टैमिना+ स्लिम बॉडी चाहिए? फॉलो करें ये

10 साल की उम्र में हुई आंखें चार, 18 साल तक दुनिया से छुपाया रिश्ता फिर बंधे शादी के बंधन में

एक पोस्ट से मचाई थी सनसनी

बता दें कि साइना नेहवाल ने इसी साल जुलाई में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके तहलका मचा दिया था। पहले उन्होंने एक दूसरे से अलग होने का फैसला करने का पोस्ट किया। लेकिन इसके बाद साइना ने इंस्टाग्राम पर कश्यप और अपनी फोटो शेयर करके लिखा- कई बार दूरी आपको इंसान की वैल्यू का सही एहसास कराती है। हम एक बार फिर दोबारा कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि साइना और कश्यप दोनों बैडमिंटन के खिलाड़ी हैं। दोनों की मुलाकात बैडमिंटन कैंप में ही हुई थी। सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और 14 दिसंबर 2018 को शादी की। जुलाई 2025 में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अलग होने की घोषणा की, लेकिन 19 दिन बाद उन्होंने इस फैसले को बदल दिया।