सार

Novak Djokovic won the US championship 2023: सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने US ओपन चैंपियनशिप 2023 जीत कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। वह 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: 10 सितंबर 2023, रविवार को न्यूयॉर्क में यूएस ओपन चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। 3 घंटे 17 मिनट चले इस रोमांचक मुकाबले में सर्बिया के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और रूस के खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव आमने-सामने थे। जिसमें सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने शानदार जीत दर्ज की और डेनिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (7/5) 6-3 से हराकर यह ग्रैंडस्लैम अपने नाम किया। इसके साथ ही वह 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले टेनिस के एकलौते पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

नोवाक जोकोविच ने रचा इतिहास

यूएस ओपन चैंपियनशिप 2023 जीतने का साथ ही नोवाक जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलिया और फ्रेंच ओपन भी जीता था। इस सीजन ये उनका तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। हालांकि, इस सीजन वह विंबलडन हार गए थे। इससे पहले नोवाक जोकोविच 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन पुरुष सिंगल्स के चैंपियन रह चुके हैं। नोवाक जोकोविच पुरुष सिंगल्स में 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन ओवरऑल वह महिला टेनिस खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट की बराबरी पर है, जिन्होंने 24 ग्रैंड स्लैम ही अपने नाम की है। ऐसे में वह अगले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियनशिप जीतकर 25 वां ग्रैंड स्लैम जीतना चाहेंगे।

 

 

ऐसा रहा नोवाक जोकोविच और डेनिल मेदवेदेव के बीच मुकाबला

रविवार को न्यूयॉर्क में हुए यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में सर्बियाई के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच फुल फॉर्म में नजर आए। पहले सेट को उन्होंने आसानी से 6-3 से अपने नाम किया। इसके बाद रूसी खिलाड़ी ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की मगर ट्राई ब्रेकर में नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर बाजी मार ली और यह सेट उन्होंने 7-6(5) से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे सेट में तो नोवाक जोकोविच ने मैच पर पकड़ जमाए रखी और आखिरी सेट को भी 6-3 से अपने नाम किया।

2 साल बाद जोकोविच ने लिया हार का बदला

बता दें कि साल 2021 में भी नोवाक जोकोविच और डेनिल मेदवेदेव आमने-सामने हुए थे, जिसमें रूसी खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद साल 2022 में कोविड वैक्सीन न लेने के कारण नोवाक जोकोविक इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाए थे। लेकिन इस साल उन्होंने यूएस ओपन चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लिया और 2021 में अपनी हार का बदला उन्होंने रूसी खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव से ले लिया।

और पढ़ें- स्पेनिश फुटबॉल महासंघ के चीफ लुइस रुबियल्स ने दिया इस्तीफा, विश्व कप में महिला खिलाड़ी को किस करने का है आरोप