Saina Nehwal separation news: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने शादी के 7 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। साइना ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की। दोनों ने 14 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

Saina Nehwal net worth 2025: भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने शादी के 7 साल बाद अपने पति और बैडमिंटन प्लेयर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि कभी-कभी जिंदगी हमें अलग राहों पर ले जाती है, काफी सोच समझकर मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है। बता दें कि दोनों ने 15 दिसंबर 2018 को शादी की थी और शादी से पहले 14 साल तक एक दूसरे को डेट भी किया था। साइना नेहवाल एक जाना माना नाम हैं, जो भारत के लिए बैडमिंटन में ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। आइए आज हम आपको बताते हैं साइना नेहवाल अपने पति से कितनी अमीर हैं और उनकी नेट वर्थ और कमाई का सोर्स क्या है?

कितनी अमीर हैं साइना नेहवाल (Saina Nehwal vs Parupalli Kashyap net worth)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साइना नेहवाल की नेट वर्थ करीब 36 करोड़ रुपए है। वहीं, उनके पति पारुपल्ली कश्यप की नेट वर्थ रिपोर्ट के अनुसार 13 से 14 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस मामले में वह अपने हस्बैंड से ज्यादा पैसा कमाती हैं। उन्हें 5 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं, जिसमें उनकी कमाई का मेन सोर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से जीती गई पुरस्कार राशि, ब्रांड एंडोर्समेंट और पर्सनल इन्वेस्टमेंट है।

साइना नेहवाल की कमाई का सोर्स और ब्रांड एंडोर्समेंट (Saina Nehwal income and salary)

साइना नेहवाल ने नारिक नाम की एक पीरियड्स हाइजीन ब्रांड में इन्वेस्ट किया है, वह उसकी ब्रांड एंबेसडर हैं, जो सैनिटरी पैड्स बनाते हैं। इसके अलावा साइना नेहवाल कई बड़े ब्रांड जैसे- हर्बल लाइफ, आयोडेक्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, गोदरेज, सहारा जैसी कंपनी को एंडोर्स करती हैं, जिससे उन्हें सालाना करोड़ों रुपए की कमाई होती है।

साइना नेहवाल का घर और कार कलेक्शन (Saina Nehwal luxury cars)

साइना नेहवाल का हैदराबाद में आलीशान घर है, जिसकी कीमत 4 करोड़ के आसपास है। इसके अलावा उन्हें लग्जरी कारों का भी बहुत शौक हैं। रिपोर्ट के अनुसार उनके पास मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए के आसपास है। इसके अलावा उनके पास मिनी कूपर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी कई कारें भी हैं।

क्या करती हैं साइना नेहवाल (Saina Nehwal lifestyle)

साइना नेहवाल एक फेमस बैडमिंटन प्लेयर हैं, जिन्होंने भारत के लिए कई टूर्नामेंट में मेडल जीते हैं। 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने विमेंस सिंगल में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा 2009 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, 2010 में उन्हें पद्मश्री और राजीव गांधी खेल रत्न भी मिला है। वह बैडमिंटन की रैंकिंग में पूर्व नंबर वन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के कारण वह बैडमिंटन फील्ड से दूर हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है।

पारुपल्ली कश्यप क्या करते हैं (What Parupalli Kashyap do)

वहीं, साइना नेहवाल के हस्बैंड और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप की बात की जाए तो वह पूर्व वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 6 के खिलाड़ी रह चुके हैं। फिलहाल वह गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में कोच हैं। उन्हें 2012 में अर्जुन पुरस्कार भी दिया जा चुका हैं। इसके अलावा वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में सेमी फाइनलिस्ट भी रहे थे।