सार
वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीट में भारतीय खिलाड़ियों ने फिर एक बार अपना दम दिखाया है। तेजस शिरसे की ओर से ने 110 मीटर बाधा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा जबकि महिला धावक ज्योति याराजी एक बार फिर पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन से चूक गईं।
स्पोर्ट्स डेस्क। फिनलैंड के ज्यवास्किला में वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीट चल रहा है। इसमें भारतीय खिलाड़ी अपने रौनक बिखेर रहे हैं। फिलहाल अगर भारतीय धावकों की बात की जाए तो पुरुष वर्ग में 110 मीटर हर्डल रेस में भारत के तेजस शिरसे ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। शिरसे ने 2017 में सिद्धांत थिंगालय की ओर से बनाए गए 13.48 सेकेंड के पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वहीं महिला वर्ग में ज्योति याराजी पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन में एक बार फिर चूक गईं।
शिरसे ने 13.41 सेकेंड में जीती रेस
तेजस शिरसे ने फिनलैंड में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर मीट 2024 में इस बार तेजस शिरसे ने नया रिकॉर्ड बनाया है। शिरसे ने 110 मीटर हर्डल रेस में जीत हासिल की है। इसमें उन्होंने 13.41 सेकेंड में ही लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है। हालांकि पेरिस ओलंपिक में पुरुष वर्ग में 110 मीटर हर्डल रेस में एक्चुअल एंट्री स्टैंडर्ड 13.27 सेकेंड तय है।
शिरसे पुरुष 110 मीटर बाधा दौड़ में इस समय सबसे शीर्ष पर हैं। उन्होंने पिछले साल फेडरेशन कप, राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप और नेशनल ओपन में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने इस साल फेडरेशन कप में हिस्सा नहीं लिया था। वह विदेश में ट्रेनिंग और प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे।
ज्योति याराजी ने अपने रिकॉर्ड की बराबरी की
फिनलैंड में चल रही प्रतियोगिता में ज्योति याराजी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति ने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की है। एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल विजेता 24 वर्षीय ज्योति याराजी ने स्वर्ण पदक के साथ 12.78 सेकेंड में अपनी दौड़ पूरी कर ली। ज्योति ने पिछले साल चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हुई रेस में भी इतही ही समय लिया था। अच्छे प्रदर्शन के बाद भी ज्योति पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन से बाहर हो गई हैं।