सार

अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में 19 साल के कार्लोस एलकराज़ ने इतिहास रचते हुए 19 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल हासिल किया।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : अपना पहला ग्रैंड स्लैम (grand slam) खेल रहे 19 साल के कार्लोस एलकराज़ (Carlos Alcaraz) ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट (US Open 2022) में जीत हासिल की है। कार्लोस ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-2, 2-6, 7-6 और 6-3 से हराकर पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में रूस के करेन खाचानोव को हराया था। बता दें कि 19 साल की उम्र में यूएस ओपन जीतने वाले कार्लोस एलकराज़ दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले 1990 में पैट सम्प्रास ने यह खिताब अपने नाम किया था।

इसका सपना बचपन से देखा- कार्लोस
यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पहली बार जीत हासिल करने वाले कार्लोस ने कहा कि "यह कुछ ऐसा है जिसका मैंने बचपन से सपना देखा था। यह कुछ ऐसा है  जिसके लिए मैंने वास्तव में काम किया है। यह वास्तव में कठिन है।" बता दें कि कार्लोस सोमवार को ही नंबर 4 से तीन रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। वह पहले से ही काफी ध्यान आकर्षित कर चुके हैं, क्योंकि उन्हें राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर जैसा नेक्स्ट बिग थिंग माना जा रहा है।

कौन है कार्लोस एलकराज़
कार्लोस एलकराज़ गार्फिया एक स्पेनिश पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्हें एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स ने विश्व नंबर 1 एकल खिलाड़ी के रूप में स्थान दिया गया है। एलकराज़ ने अबतक अपने नाम छह एटीपी टूर एकल खिताब जीते हैं, जिसमें 2022 यूएस ओपन और दो मास्टर्स 1000 खिताब शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका बना एशिया का किंग: 14वें ओवर से पलटी बाजी, हसरंगा ने 1 ओवर में 3 विकेट चटकाए, फील्डिंग रही शानदार

Pakistan vs Sri Lanka: एक राजपक्षे ने श्रीलंका की इकोनॉमी को डुबोया, इस राजपक्षे ने लंका को दिलाई ऐतिहासिक जीत