सार
पटना न्यूज: देशभर के कई राज्यों में पौराणिक स्थलों की खुदाई का काम चल रहा है। खुदाई के दौरान कई तरह के अवशेष मिलने की बात भी सामने आई है। इसी बीच राजधानी पटना में जमीन की खुदाई के दौरान सैकड़ों साल पुराना शिव मंदिर मिलने से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है।
दरअसल, पटना के आलमगंज इलाके में जमीन की खुदाई के दौरान करीब 500 साल पुराना शिव मंदिर मिलने के बाद मंदिर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूरे इलाके में जयकारे लग रहे हैं। बताया जा रहा है कि जमीन मठ की है और उस जमीन पर खुदाई का काम चल रहा था।
खुदाई के दौरान जमीन के अंदर शिव मंदिर मिला, जिसके बाद दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा इलाका बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह करीब 500 साल पुराना मंदिर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी और भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
BPSC Exam: प्रशांत किशोर के अनशन का अंत, पुलिस ने गांधी मैदान से उठाया, Video