सार

पटना के गर्दनीबाग में अलाव तापते समय दम घुटने से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

पटना न्यूज: बिहार की राजधानी पटना में एक दुखद घटना घटी है। यहां पटना में ठंड से बचने के लिए अलाव तापते समय एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। तीन घायल अस्पताल में हैं। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। उसके बाद इसकी जांच की सच्चाई सामने आएगी।

परिवार के 4 लोग बेहोश, बच्ची की मौत

दरअसल, राजधानी पटना में एक दुखद घटना घटी है। गर्दनीबाग इलाके के जनता रोड में एक ही परिवार के चार लोग उस समय बेहोश हो गए जब पूरा परिवार एक पुराने घर में कमरा बंद करके अलाव ताप रहा था। पति-पत्नी और दो बच्चे धुएं के कारण बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 साल की बच्ची की मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार इस घटना में 5 वर्षीय सुहानी कुमारी की मौत हो गई है।

कहां का है मामला

गर्दनीबाग थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दम घुटने के कारणों की जांच की जा की जा रही है। गर्दनीबाग के जनता रोड में अमर कुमार का पुराना मकान था, जिसमें वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे।

कैसे हुई ये घटना

बताया जा रहा है कि आग गर्म रखने के लिए घर में अलाव जलाया गया था और इसी से यह घटना हुई। गर्दनीबाग के जनता रोड में रहने वाले अमर कुमार का घर पूरी तरह से बंद था। कहीं से भी गैस का आउटलेट नहीं था। कमरे का दरवाजा और खिड़की भी बंद थी। इस वजह से अलाव का धुआं घर में फैल गया और धीरे-धीरे परिवार के सभी सदस्यों का दम घुटने लगा।