सार
लालू प्रसाद यादव के "दरवाजे खुले" हैं वाले बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि वे सभी लोगों से अच्छे रिश्ते रखते हैं। कोई क्या बोलता है इसके बारे में नहीं सोचते।
पटना। राजद (Rashtriya Janata Dal) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे खुले हैं। लालू के इस बयान पर शनिवार को नीतीश कुमार ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह सहयोगियों के साथ-साथ विरोधियों के साथ भी अच्छे रिश्ते रखते हैं।
नीतीश कुमार गुरुवार को विधानसभा परिसर के अंदर लालू यादव से मिले थे। इस दौरान उन्होंने गर्मजोशी के साथ लालू यादव से हाथ मिलाया था और शुभकामनाएं दी थी। इसके बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, "मैं सहयोगियों और विरोधी पार्टियों के नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर रखता हूं। उनसे मिला तो मैंने हाथ मिलाया। बस इतनी बात है। कौन क्या कहता है मैं इसके बारे में नहीं सोचता। चीजें ठीक नहीं चल रहीं थी, इसलिए मैंने उन्हें (राजद) छोड़ दिया।"
लालू यादव ने कहा था- नीतीश कुमार के लिए खुले हैं दरवाजे
बता दें कि शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए उनके "दरवाजे हमेशा खुले हैं"। राजद प्रमुख का यह बयान चंद दिनों पहले नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन से अलग होने के बाद आया। संवाददाताओं ने लालू यादव से पूछा कि क्या भविष्य में नीतीश कुमार को एक और मौका देंगे? इसपर लालू ने कहा, "अब आएंगे तो देखेंगे। दरवाजे हमेशा खुले हैं।"
कैबिनेट विस्तार के बारे में बोले नीतीश- हो जाएगा
संवाददाताओं ने नीतीश कुमार से कैबिनेट विस्तार के बारे में पूछा। इसपर सीएम ने कहा, "हो जाएगा। सब ठीक चल रहा है।"
यह भी पढ़ें- Bihar सीएम नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी, DGP को भेजा ऑडियो क्लीप
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो-दिन दिन में नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, नितिन नबीन, रामप्रीत पासवान, जनक राम, श्रेयशी सिंह और जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, मदन सहनी, लेसी सिंह, शीला मंडल, जयंत राज व अशोक चौधरी को मंत्री बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Bihar: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, बीमार हो गई प्रियंका गांधी, तेजस्वी ने दौड़ाई जीप