बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी की इतनी बुरी हार होगी किसी ने सोचा नहीं था। एक तरफ एनडीए को जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। वहीं RJD को 25 सीटें मिलीं। आइए देखते हैं इन 25 विनर कैंडिडेट्स की लिस्ट…
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐसी आंधी चली की आरजेडी 25 सीटों पर ही सिमट गई। सीएम की दमखम और सरकार का दावा ठोकने वाले तेजस्वी यादव को मोदी और नीतीश ने विपक्ष लायक भी नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं राष्ट्रीय जनता दल के बड़े-बड़े दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। कहां NDA को दौसो पार कर 202 सीटों पर पहुंच गई है। वहीं महागठबंधन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका, महज 35 सीटें ही जीत पाए।
आरजेडी के भीतर नेतृत्व को लेकर सवाल
बिहार में कभी कई बार सत्ता में रहने वाली आरजेडी और के भीतर नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप पर बिना नाम लिए तेजस्वी पर बड़ा हमला किया करते हुए उन्हें फेल्सवी कहा है। तेज प्रताप ने इस हार को “जयचंदों की बड़ी हार” करार दिया है। उन्होंने कहा-अब राजनीति परिवारवाद की नहीं बेहतर प्रशासन, शिक्षा और हेल्थ की होगी।
बिहार में किसे मिली कितनी सीटें:
बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी JDU ने 85 सीटें जीती हैं। तो वहीं सहयोगी दल BJP को 89 और चिराग पासवान की LJP(R) को 19 सीटें मिली हैं। इस हिसाब से एनडीए को कुल 202 दो सीटें मिली हैं। वहीं अगर बात हम महागठबंधन की करें तो 35 सीटें ही मिली हैं। जिसमें आरजेडी को 25 सीटें जीत सकी।
RJD के 25 विनर कैंडीडेट की LIST

