Congress-RJD Conflict on Seat Sharing: बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा है। राजद, कांग्रेस और मुकेश सहनी की पार्टी के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा है। लालू और तेजस्वी आज दिल्ली में राहुल गांधी और खड़गे से मुलाकात कर सकते हैं। 

Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing Conflict: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति इस वक्त गरमाई हुई है। महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नाराज है, जबकि आरजेडी इस मुद्दे को शांत करने की कोशिश में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से फोन पर बात की है और आज, रविवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। जहां दोनों की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात होगी और सीट शेयरिंग पर फाइनल चर्चा होगी। सबसे बड़ी बात यह है कि सोमवार को लालू और तेजस्वी दोनों को लैंड फॉर जॉब केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी भी देनी है। तेजस्वी यादव का फ्लाइट शनिवार शाम कैंसिल हो गया था, जिसकी वजह से वह आज सुबह रवाना होंगे।

कांग्रेस और मुकेश सहनी में भी टकराव

खबरें हैं कि सिर्फ आरजेडी-कांग्रेस ही नहीं, बल्कि कांग्रेस और मुकेश सहनी के बीच भी सहमति नहीं बन पा रही है। मुकेश सहनी सीट शेयरिंग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम के ऐलान की मांग पर अड़ गए हैं, जबकि कांग्रेस का कहना है कि ऐसे फैसले चुनाव के बाद तय होंगे। इस बीच भाकपा माले सहनी के समर्थन में उतर आई है। महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का कहना है कि मुकेश सहनी की पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए, तभी गठबंधन मजबूत रहेगा।

पप्पू यादव का तंज- अब राजद टेक्निकल पार्टी बन गई है

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी सीट शेयरिंग को लेकर राजद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'पहले आरजेडी मास पार्टी थी, अब टेक्निकल पार्टी बन गई है। अगर टेक्निकल बातों में फंसे रहेंगे, तो सीट बंटवारा कब होगा?' उन्होंने कांग्रेस के समर्थन में कहा, 'कांग्रेस का हक राहुल गांधी के रहते कोई नहीं छीन सकता।' इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की लाइन लिखा,'जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।' ऐसे में कई सवाल उठने लगे हैं।

राबड़ी आवास पर लालू की इमरजेंसी बैठक

इधर, सीट बंटवारे की गुत्थी सुलझाने के लिए लालू यादव ने अपने राबड़ी आवास पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में तेजस्वी यादव और कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। करीब दो घंटे चली मीटिंग में सीट शेयरिंग, उम्मीदवार चयन और पशुपति पारस के मुद्दे पर चर्चा हुई।

कांग्रेस ने भी बुलाई बैठक

राजद की हलचल के बीच, कांग्रेस ने भी अचानक ऑनलाइन मीटिंग बुला ली। इसमें दिल्ली से स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य और वरिष्ठ ऑब्जर्वर जुड़े। मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हालात देखकर जानकारों का मानना है कि अगर दिल्ली में होने वाली बैठक में बात नहीं बनी, तो आने वाले दिनों में महागठबंधन के समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: 44 सीटों पर RJD के उम्मीदवार फाइनल, जानें किसे-कहां से मिल सकता है टिकट

इसे भी पढ़ें-बिहार में चुनावी माहौल गर्मायाः सीट बंटवारे से पहले मैदान में उम्मीदवार, जानें कहां से कौन सा नाम तय