सार

पटना में एक पुरुष कांस्टेबल का दो महिला कांस्टेबल के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एक के साथ लिव-इन में रहते हुए दूसरी के साथ मेला घूमने गया था, तभी पहली वाली ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

पटना न्यूज: एक तरफ घरवाली है तो दूसरी तरफ बाहरवाली... बॉलीवुड का ये गाना आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। ये कहानी बिहार के पुलिस विभाग से जुड़ी है। इसमें एक पुरुष कांस्टेबल को दो महिला कांस्टेबल से प्यार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी।

पहली के साथ लीव इन में रहकर दूसरी को घुमा रहा था

दरअसल, पटना पुलिस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीसीआर में तैनात एक पुरुष कांस्टेबल पर एक साथ दो महिला कांस्टेबल से प्रेम संबंध बनाने का आरोप है। फिलहाल ये पुरुष कांस्टेबल जिस महिला कांस्टेबल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है, वो भी पटना पुलिस बल में ही तैनात है। इसके अलावा वो समस्तीपुर जिला पुलिस बल में तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ भी रिलेशनशिप में है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

दूसरी के साथ मेला घुमने गया था प्रेमी

बताया जाता है कि, पटना पुलिस पीसीआर में तैनात पुरुष कांस्टेबल की प्रेमिका समस्तीपुर पुलिस बल में उससे मिलने आई थी। इसके बाद उन्होंने तय किया कि दोनों पटना के गांधी मैदान में सरस मेला में मिलेंगे। इसके बाद दोनों सरस मेला घूमने के लिए गांधी मैदान पहुंचे, तभी अचानक पटना पुलिस में तैनात उसकी पहली प्रेमिका, जिसके साथ वह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा है, वह भी गांधी मैदान गेट नंबर 5 पर पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद इन तीनों के बीच करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।

पुलिस के आने से पहले दोनों हुए फरार

इसी बीच पटना से प्रेमिका ने डायल 112 पर कॉल कर दिया। हालांकि, डायल 112 के पहुंचने में देरी हो गई और प्रेमी खुद को मुश्किल में फंसता देख समस्तीपुर की अपनी प्रेमिका के साथ वहां से फरार हो गया। इसके बाद अब पटना जिला बल में तैनात पहली प्रेमिका ने महिला थाने में प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

महिला कांस्टेबल ने दर्ज कराया प्रेमी के खिलाफ की शिकायत

पटना जिला बल में तैनात महिला कांस्टेबल ने प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि प्रेमी पिछले पांच-छह वर्षों से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा है। युवती ने महिला थाने की पुलिस को बताया कि जब भी वह शादी की बात करती थी तो वह कहता था कि बहन की शादी के बाद शादी कर लूंगा। इतना ही नहीं महिला कांस्टेबल ने बताया कि 15 दिसंबर को उसकी बहन की शादी हुई थी और वह शादी में शामिल होने उसके घर भी गई थी।

महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट

पिछले कुछ दिनों से उसके प्रेमी का व्यवहार बदल गया है। वह महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट करने लगा है। महिला कांस्टेबल ने जब छानबीन की तो पता चला कि उसके प्रेमी का समस्तीपुर में तैनात एक महिला कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। नोटिस भेजकर प्रेमी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।