सीएम नीतीश ने SDRF को दिया तोहफा, 300 करोड़ के भवन का किया उद्घाटन

Share this Video

पटना जिले के बिहटा में बने नए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (एसडीआरएफ) मुख्यालय भवन का आज राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, आपदा मंत्री विजय कुमार मंडल के अलावा विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नए भवन का निरीक्षण भी किया और कई निर्देश दिए। गौरतलब है कि बिहटा में बने एसडीआरएफ मुख्यालय भवन की कुल लागत लगभग 300 करोड़ रुपये है। इस भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस एसडीआरएफ जवानों के रहने और प्रशिक्षण की व्यवस्था, रहने की अलग व्यवस्था और कई अन्य प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।

Related Video