सार

प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर JDU विधायक गोपाल मंडल ने विवादित बयान दिया है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में रोज़ लोग मरते हैं, ऐसे में एक के जाने से क्या फर्क पड़ता है?

पटना न्यूज: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर राजनीतिक गरियारे से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। नीतीश के बड़बोले विधायक ने अब जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में हर दिन कई मरते हैं, ऐसे में एक चला गया तो क्या होगा? इसलिए इस पर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं, जेडीयू विधायक के इस बयान के बाद एक बार फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज होने की उम्मीद है।

कौन हैं ये विधायक

दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान सामने आया है। गोपाल मंडल ने कहा है कि बिहार में कई मरते हैं, अगर एक-दो प्रदर्शन में मर गए तो क्या होगा? पत्रकारों से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि प्रशांत किशोर नेता नहीं बल्कि प्रचारक हैं।

'जो उन्हें पैसा देता है उनके लिए प्रचार करते हैं'

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कभी नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार करते हैं तो कभी नीतीश कुमार के लिए। जो उन्हें पैसे देता है, उसके लिए वे चुनाव में प्रचार करते हैं। उन्होंने ममता बनर्जी के लिए भी प्रचार किया। अब वे नेता बनने आए हैं। वे नेता नहीं हैं। विधानसभा उपचुनाव में उन्होंने अपनी जगह देख ली है। गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर पर छात्रों को भड़काने का आरोप भी लगाया।

कोर्ट में पेश होंगे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से ही पटना गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनकी तबीयत बिगड़ रही थी. अब आज सुबह-सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कुछ ही देर में कोर्ट में पेश करेगी। गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कुछ ही देर में उन्हें कोर्ट में पेश करेगी. डीएम के अनुसार पीके को 10 बजे के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिलहाल उनकी हालत के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें-

प्रशांत किशोर को पुलिस ने क्यों मारी थप्पड़,गांधी मैदान में क्या हुआ देखें VIDEO

BPSC Exam: प्रशांत किशोर के अनशन का अंत, पुलिस ने गांधी मैदान से उठाया, Video