पटना में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में भाजपा-आरएसएस पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप लगा। कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ 5 करोड़ हस्ताक्षर अभियान की घोषणा की और GST व जातिगत गणना पर सरकार को घेरा।
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक ने राज्य की सियासत में नया जोश और नई हलचल पैदा कर दी है। सदाकत आश्रम में 5 घंटे चली इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सचिन पायलट, भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक के अंत में कांग्रेस ने दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए, एक राजनीतिक प्रस्ताव और दूसरा संगठन सृजन प्रस्ताव।
भाजपा-आरएसएस पर सीधा हमला
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा और आरएसएस पर लोकतंत्र को कमजोर करने और संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया। प्रस्ताव में कहा गया कि "भाजपा राज में सामाजिक न्याय की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आरक्षण को खत्म करने की साजिश हो रही है और निजीकरण की आड़ में वंचित वर्गों के अधिकार छीने जा रहे हैं।"
वोट चोरी पर 5 करोड़ हस्ताक्षर अभियान
सीडब्ल्यूसी ने बिहार से लेकर देशभर में चुनावी धांधली और वोट चोरी को बड़ा मुद्दा बनाने का ऐलान किया। राहुल गांधी ने बैठक में कहा, "हम आने वाले दिनों में वोट चोरी के खिलाफ यूरेनियम बम, हाइड्रोजन बम, एटम बम सब फोड़ने वाले हैं।" कांग्रेस ने 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 5 करोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाने और अक्टूबर के अंत तक चुनाव आयोग को यह हस्ताक्षर सौंपने की घोषणा की।
GST और आर्थिक नीतियों पर हमला
बैठक में पास किए गए प्रस्ताव में जीएसटी को अधूरा और गलत तरीके से लागू बताया गया। नेताओं का कहना था कि इसके कारण राज्यों पर भारी बोझ पड़ा है और गरीब जनता महंगाई की मार झेल रही है। सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "आठ साल तक GST के नाम पर जनता को ठगा गया, राहुल गांधी ने इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था और आज यह सच साबित हो रहा है।"
विदेश नीति और जातिगत गणना पर सवाल
राहुल गांधी ने बैठक में विदेश नीति पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि "मोदी के दोस्तों ने यह स्थिति पैदा की है, यही उनकी सबसे बड़ी असफलता है।" जातिगत गणना पर भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया। पार्टी नेताओं ने सवाल उठाया कि जब बिहार में जातिगत गणना पूरी हो चुकी है, तो उसके आधार पर आरक्षण का विस्तार केंद्र सरकार क्यों नहीं कर रही?
जयराम रमेश का बड़ा दावा
बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि "तेलंगाना में भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई थी और दो महीने बाद वहां सरकार बनी। अब बिहार में भी बैठक हुई है, काउंटडाउन शुरू हो गया है। आने वाले दो महीने में यहां भी गठबंधन की सरकार बनेगी।"
सोनिया-प्रियंका नहीं पहुंचीं
इस बैठक में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी की गैरहाजिरी चर्चा का विषय रही। राहुल गांधी अकेले ही पटना पहुंचे और बैठक में मुख्य भूमिका निभाई। कांग्रेस ने साफ किया कि सोनिया गांधी तबीयत खराब होने की वजह से नहीं आ सकीं।
