सार

Darbhanga Crime News: दरभंगा के रघुनाथपुर गांव में वैवाहिक विवाद के बाद युवक ने खुद को आग लगा ली। बचाने गई पत्नी, सास और मासूम बेटी भी झुलस गईं।

Darbhanga Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के वारिसनगर स्थित रघुनाथपुर गांव में एक अजीब वाकया हुआ, जिसने आसपास के लोगों के होश उड़ा दिए। मामले में पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने खुद अपनी बॉडी को पेट्रोल छिड़क कर आगे के हवाले कर दिया। युवक को बचाने गई उसकी पत्नी, सास और डेढ़ साल की बेटी भी झुलस गई। युवक को इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में एडमिट कराया गया। बाद में युवक की सास, पत्नी और बेटी को भी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

कौन है जख्मी युवक?

खुद को जलाने वाला युवक दरभंगा के हायाघाट के सिरनिया गांव का रहने वाला 35 वर्षीय अमित कुमार है। घायल महिलाओं में 60 वर्षीय बबीता देवी, 24 वर्षीय नीतू कुमारी और उनकी डेढ़ साल की बेटी अदिति कुमारी हैं।

काफी समय से चल रहा था विवाद

वारिसनगर पुलिस के मुताबिक, पति और पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। जानकारी में आया है कि उसी विवाद के चलते युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। उसे बचाने के प्रयास में सास, पत्नी और बेटी भी जख्मी हो गए। पुलिस का कहना है कि बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिश्तेदारों के बयान से उलझ रहा मामला

जख्मी युवक अमित साह की पत्नी के भाई कुंदन कुमार के बयान ने पूरे केस को ही एक नया मोड़ दे दिया है। उनका कहना है कि दिल्ली के अकबरनगर में रहकर काम करने वाला अमित देर रात चुपचाप उसके घर में घुस आया। उसका अपनी पत्नी के साथ काफी समय से विवाद चल रहा था। रात में उसने चुपके से सो रही महिलाओं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और खुद मौके से फरार हो गया। हालांकि अमित के झुलसने की वजह पूछने पर उसने जानकारी से इंकार कर दिया। उसका कहना है कि अमित साह की गलत हरकतों की वजह से उसे घर आने से मना किया गया था।

परिजनों ने साधी चुप्पी

डीएमसीएच में अमित कुमार को लेकर इलाज कराने आए परिजनों ने भी चुप्पी साधी रखी। उन्होंने इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। दो अलग अलग बयानों से पूरा मामला उलझ सा गया है। अब आगे पुलिसिया जांच से ही दूध का दूध और पानी का पानी होने की उम्मीद है।