सार
मुजफ्फरपुर न्यूज: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में असली सच्चाई सामने आ जाएगी।
बेटी ने की मां की हत्या
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली राजपूत टोला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 75 वर्षीय कृष्णा देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। परिजनों का आरोप है कि हत्या उनकी ही बेटी ने की है।
कई दिनों से लापता थी महिला
मृतका कृष्णा देवी कई दिनों से लापता थी। परिजनों ने मिठनपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज सुबह उनका शव उनके घर से बरामद हुआ। मृतका के पोते ने आरोप लगाया है कि उसकी फूआ (मृतका की बेटी) ने उसकी मां की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसे कई बार धमकी दी थी। उसने कोर्ट में संपत्ति बंटवारे का केस भी किया था। पोते का मानना है कि उसकी फूआ ने ही उसकी दादी की हत्या की है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर टाउन डीएसपी सीमा देवी भी पहुंच कर मुआयना कर रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें-
पटना में जाम से मुक्ति? ट्रैफिक नियमों में बड़ा बदलाव! जानना है जरूरी
लालू का शाह पर वार, बोले- 'पागल हो गए हैं अमित शाह'