पटना के गांधी मैदान में लगाए गए रावण के पुतले की गर्दन भारी बारिश के चलते टूट गई। रावण दहन से पहले बारिश आई, इससे पुतला गल गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो शेयर किए गए हैं।

Ravan Dahan: दशहरा के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना से लेकर जिलों और गांवों तक रावण दहन की तैयारियों को भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है। पटना के गांधी मैदान में बनाए गए रावण के पुतले को भी बारिश से नुकसान पहुंचा।

Scroll to load tweet…

भारी बारिश के चलते रावण के पुतले का गर्दन टूट गया। पुतला का कुछ हिस्सा गल गया। लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को खूब शेयर कर रहे हैं। कह रहे हैं कि इस बार रावण की मौत जलने से नहीं गर्दन टूटने से हुई है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

बारिश ने रावण दहन देखने पहुंचे लोगों के उत्साह पर फेरा पानी

पटना में रावण दहन से पहले आई तेज बारिश ने लोगों के उत्साह पर पानी फेर दिया। गांधी मैदान में दूर-दूर से लोग रावण दहन देखने आते हैं। दोपहर से ही यहां लोग जुटने लगे थे। शाम को बारिश आ गई। लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

यह भी पढ़ें- BJP से बागी हुए अश्विनी चौबे? बिहार सरकार के खिलाफ क्यों किया भूख हड़ताल का ऐलान

वैशाली जिले में भी बारिश ने रावण दहन के कार्यक्रम के उत्साह को ठंडा कर दिया। बुधवार रात को हुई भारी बारिश के चलते कई कार्यक्रम स्थलों पर पानी भर गया। शेरपुर गांव के जिस मैदान में रावण दहन होना था वहां इतना पानी भर गया कि वाटर पंप लगाकर निकालना पड़ा। इसके बाद भी जमीन पर कीचड़ ही कीचड़ था। शाम को हुई बारिश ने फिर से मैदान को पानी से भर दिया।

यह भी पढ़ें- अनोखा नजाराः बिहार के इस पंडाल में मां दुर्गा ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का संहार