सार

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड विभिन्न पदों पर भर्तियां कर रहा है। असिस्टेंट मैनेजर से लेकर डायरेक्टर तक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। अंतिम तिथि 06 जुलाई 2025 है।

Job in patna: पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका दे रहा है। ये भर्तियां असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, डायरेक्टर, चीफ फाइनेंस ऑफिसर कम डायरेक्टर समेत कई पदों पर होने जा रही हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार PMRCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

पटना मेट्रो में असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, डायरेक्टर, चीफ फाइनेंस ऑफिसर कम डायरेक्टर समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें पदों की संख्या 29 है और उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पदों के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदों के हिसाब से 65 वर्ष है। इसके लिए आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 19 जून, 2025 है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 जुलाई, 2025 है। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में इस नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। दी गई सभी जानकारी और निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि 06 जुलाई 2025 (शाम 5:00 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। जान लें कि किसी भी तरह की त्रुटि होने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।