Bihar Weather Update: बिहार में अगले 24 घंटों में 20 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा 3 से 4 मई तक मेघ गर्जन और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। 

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम में बदलाव होने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना समेत 20 जिलों में गरज-तड़क के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। 48 घंटों के भीतर अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है।

बिहार में तेज बारिश की संभावना

तीन से चार मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है। मंगलवार को डेहरी, बेगूसराय, शेखपुरा, भागलपुर, नालंदा, बांका और अगवानपुर को छोड़कर बाकी जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि देखी गई।

Scroll to load tweet…

50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, एक और दो मई को बिहार में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। एक मई को पूरे राज्य में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान आंधी-पानी और ठनका गिरने की भी संभावना है। इन सभी मौसमी बदलावों के मद्देनजर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: दूल्हे को देखते ही चीख पड़ी दुल्हन, यूपी में फिर टूटी शादी

डेहरी रोहतास में सबसे अधिक तापमान

पटना का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि डेहरी रोहतास में सबसे अधिक तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में बांका, जमुई, वैशाली, नवादा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, मधेपुरा, वैशाली समेत कई अन्य इलाकों में बारिश हुई। बांका के बौसी में 14.8 मिमी बारिश सबसे अधिक दर्ज की गई।