झाझा चुनाव 2025 में JDU के दामोदर रावत ने RJD प्रत्याशी को 4262 वोटों से हराया। यह सीट JDU, RJD और BJP के बीच कड़े मुकाबले के लिए जानी जाती है, जहाँ मतदाता अक्सर पार्टियों को बदलते रहे हैं।

Jhajha Assembly Election 2025: झाझा विधानसभा चुनाव 2025 में जनता दल (यूनाइटेड) के दामोदर रावत जीत गए हैं। उन्हें 108317 वोट मिले। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के जय प्रकाश नारायण यादव को 4262 वोट से हराया।यहां का इतिहास बताता है कि मतदाता हर चुनाव में अलग-अलग पार्टियों को मौका देकर बड़ा बदलाव करते आए हैं। कभी कांग्रेस, कभी जनता पार्टी, तो हाल के दशकों में जेडीयू, बीजेपी और आरजेडी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 

2020 का झाझा चुनाव: कांटे की टक्कर

2020 में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। जेडीयू के दामोदर रावत ने आरजेडी प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद यादव को सिर्फ 1,679 वोटों से हराया। रावत को कुल 76,972 वोट (39.5%), जबकि यादव को 75,293 वोट (38.7%) मिले। यह जीत बेहद मामूली अंतर से हुई और जेडीयू ने यहां वापसी दर्ज की।

2015 का चुनाव: बीजेपी की सेंध

2015 में झाझा की राजनीति ने करवट ली। बीजेपी के रवींद्र यादव ने जेडीयू उम्मीदवार दामोदर रावत को करारी हार दी। रवींद्र यादव ने 65,537 वोट हासिल किए, जबकि रावत को केवल 43,451 वोट मिले। इस बार जीत का अंतर 22,086 वोट था, जिसने झाझा में बीजेपी की मजबूत एंट्री दर्ज कराई।

2010 का चुनाव: जेडीयू की पकड़

2010 में जेडीयू उम्मीदवार दामोदर रावत ने आरजेडी के बिनोद यादव को मात दी। रावत को 48,080 वोट, जबकि बिनोद यादव को 37,876 वोट मिले। इस बार जीत का अंतर 10,204 वोट का था। इस जीत ने झाझा में जेडीयू की पकड़ मजबूत की थी।