सार
हाजीपुर न्यूज: बिहार शिक्षा विभाग अक्सर सुर्खियों में रहता है। कभी शिक्षकों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई तो कभी शिक्षकों की हरकतें अखबारों की सुर्खियां बनती हैं, लेकिन इस बार तो हद ही हो गई। हाजीपुर में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष BPSC शिक्षक को न सिर्फ गर्भवती घोषित कर दिया, बल्कि उसे मातृत्व अवकाश भी दे दिया है।
बिहार में कुछ भी संभव
यह सातवां अजूबा सुनकर आप चौंक गए होंगे। यह बिहार है और बिहार में कुछ भी संभव है। अब बिहार के पुरुष शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश मिलना शुरू हो गया है। एक पुरुष शिक्षक को गर्भवती घोषित कर मातृत्व अवकाश देने की खबर मीडिया में आने के बाद अब शिक्षा विभाग की आलोचना हो रही है। अधिकारी भी मान रहे हैं कि गलती हुई है।
कहां का है ये मामला
दरअसल, यह पूरा मामला हाजीपुर महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती हाई स्कूल का है, जहां BPSC शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग ने गर्भवती घोषित कर छुट्टी दे दी है। शिक्षा विभाग के पोर्टल ई शिक्षा कोष पर मातृत्व अवकाश दिया गया है और इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। शिक्षा विभाग और आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार वह शिक्षिका गर्भवती है और अवकाश पर है। गौरतलब है कि मातृत्व अवकाश सिर्फ महिला शिक्षिकाओं के लिए है, लेकिन हाजीपुर में मामला पलट गया है।
यहां पुरुष शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश
यहां पुरुष शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश दिया जा रहा है। हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि पोर्टल की गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह का अवकाश पुरुष शिक्षकों को नहीं दिया जाता है, इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा। आपको बता दें कि जिस तरह से एक पुरुष शिक्षक को महिलाओं को मिलने वाला अवकाश दिया गया है। इसे लेकर जिले के शिक्षकों में गुस्सा है और उन्होंने हंसी-मजाक के लिए एक अनोखा मुद्दा भी ढूंढ लिया है।