सार
मुंगेर न्यूज: बिहार के मुंगेर जिले में मां की ममता शर्मसार हुई। यहां एक निर्दयी मां ने अपनी नवजात बेटी को अस्पताल के नाले में फेंक दिया और फरार हो गई। नाले में रोती नवजात बच्ची को देख अस्पताल की नर्सों ने उसे सीने से लगा लिया। अस्पताल प्रशासन ने बच्ची को जिला बाल संरक्षण इकाई मुंगेर को सौंप दिया है। यह पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बेटियां बेटों से कम नहीं
दरअसल, समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो यह नहीं जानते कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। बेटियां समाज में हर क्षेत्र में बेटों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं, बावजूद इसके आज भी हमारा समाज घटिया सोच और दकियानूसी रीति-रिवाजों से ऊपर नहीं उठ पाया है। जिसका जीता जागता उदाहरण मुंगेर के हवेली खड़गपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला।
8 दिन की बेटी को नाले में फेंकी
यहां एक निर्दयी मां ने अपनी 8 दिन की बेटी को अनुमंडल अस्पताल के नवनिर्मित भवन के सामने नाले में छोड़ दिया और फरार हो गई।जब नर्सों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने नवजात बच्ची को सीने से लगाकर उसकी मेडिकल जांच कराई। जिसमें बच्ची पूरी तरह स्वस्थ थी। पीएचसी प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला 8 दिन की बच्ची को नाले में छोड़कर भाग गई है।
बच्ची को भेजा गया मेडिकल जांच
बच्ची को नाले से निकालकर उसकी मेडिकल जांच कराई गई। जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ थी। सूचना पर जिला बाल संरक्षण मुंगेर से बाल संरक्षण पदाधिकारी सुजीत कुमार और को-ऑर्डिनेटर सोनी कुमारी अस्पताल पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्ची को बाल संरक्षण पदाधिकारी को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें-
इन लड़कियों को नीतीश सरकार दे रही है ₹25000 31 दिसंबर से पहले कर लें ये काम
BPSC शिक्षक से बदमाशों ने जबरन खुलवाया गेट फिर सिर में मारी गोली