Motihari News : शराब पीने के लिए इंसान एक हैवान भी बन सकता है, यह सच कर दिया है बिहार के मोतिहारी की इस अमानवीय और खौफनाक घटना ने, जहां युवक ने दो पैग के लिए कुत्ते को मार डाला और उसके मांस को खरगोश का बताकर ₹1000/किलो में बेच दिया।

बिहार के मोतिहारी से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने बता दिया है कि शराब के दो पैग के लिए इंसान इस हद तक जा सकता है कि वह राक्षस से भी बद्दतर बन जाए। यहां एक युवक को शराब पीना था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, ऐसे में उसने जो किया वह हेरतंगेज है, आरोपी ने पहले एक कुत्ते की हत्या की फिर पैसे जुटाने के लिए कुत्ते के मांस को टुकड़ों में काटकर गांव वालों को खरगोश का मांस बताकर बेच दिया।

खौफनाक और अमानवीय साजिश का खुलासा

इस अजीबोगरीब घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुत्ते के मांस को खाने के बाद ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर एक साथ सबकी तबीयत कैसे खराब हो सकती है। फिर खुलासा हुआ कि आरोपी ने उन्हें खरगोश नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस खिलाया है। यह सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। लोगों जमकर गुस्सा हुए और उसे पकड़ने के लिए निकल पड़े। लेकिन वह फरार हो गया। पीड़ित लोगों ने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया और उसे गिरफ्तार करने की मांग की है।

आरोपी ने 1000 रुपए किलो बेचा कुत्ते का मांस

दरअसल, यह शॉकिंग मामला मोतिहारी के मधुबन बाजार थाना क्षेत्र के गरहिया गांव का है। जहां मंगरु सहनी नाम का युवक शराब पीने का आदि था। वह दिन रात नशे में डूबा रहता था और ग्रामीणों से झगड़ा करता था। लोगों ने पुलिस को बताया कि उसके पास पैसे नहीं रहती हैं, इसलिए उसने कुत्ते को मारकर उसका मांस बेचने का प्लान बनाया। आरोपी के जाल में कई लोग फंस गए और एक हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से मांस खरीद लिया। जिसे 15 से 20 लोगों ने खाया भी।

कुत्ते का कटा सिर और पैरों की हड्डियां देख हुआ यकीन

मांस खाने के बाद किसी को उल्टी तो किसी को दस्त लगने लगे। इसके बाद आरोपी पूरे गांव में चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगा कि उसने खरगोस का नहीं, बल्कि उनको कुत्ते का मांस खिलाया है। जब लोगों ने इसकी जांच पड़ताल की तो एक बागवानी में कुत्ते का कटा हुआ सिर और पैरों की हड्डियां पड़ी थीं। इसके बाद लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई और उनको यकीन हो गया कि उन्होंने कुत्ते का मांस खाया है, इसलिए तबीयत बिगड़ी है।