पटना : बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने अपना दूसरा बजट (Bihar Budget 2022) पेश किया। 2022-23 के लिए सरकार ने 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ 19 लाख का बजट पेश किया जो पिछले बजट से 19 हजार करोड़ रुपए ज्यादा है। इसमें सर्वाधिक 16.5 प्रतिशत शिक्षा को दिया गया है। वित्त मंत्री ने बिहार के विकास के 6 सूत्रीय मॉडल पेश किया है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाएं और जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने 45 मिनट तक बजट भाषण दिया।